कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन देख गदगद
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज(भदोही) गोपीगंज नगर के जीटी रोड स्थित कठौता मोड़ पर सोमवार को फन-ए-सिपहगिरी( लकड़ी कला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस दौरान आसपास की जनपद की टीमों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को लकड़ी कला से परिचित कराया ।इस दौरान बेहतर कला का प्रदर्शन करने वाली टीमों में डेरवाभवानीपुर ,बरजी, भगवतपुर, गोपीगंज नगर की टीमों ने प्रदर्शन किया।
बेहतर कला का प्रदर्शन करने वाली टीमों को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता व इंजीनियर नदीम खान ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि लुप्त होती जा रही लकड़ी कला को जीवंत रखने वाले प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता की तरह इस प्राचीन कला को जीवंत करने के लिए लोगों से सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया ।कहा कि खेल से आपसी सौहार्द को बल मिलता है ।अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों की सराहना करते हुए कहा कि इस बार जो अच्छा नहीं कर पाए उनका भी उत्साहवर्धन किया। सभी टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।बताते चलें कि प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया था ।जनपद की चारों टीमों में गोपीगंज नगर सहित भगवतपुर, भवानीपुर , बरजी,के कलाकारों ने लकड़ी कला के शानदार जौहर दिखाएः