नहीं थम रही नेपाल के रास्ते भारत को होने वाली चाइल्ड ह्युमन ट्रैफिकिंग
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में इंडो नेपाल बॉर्डर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. आज एक बार फिर गौरीफंटा बॉर्डर पर बिक्री के लिए जा रहे 6 बच्चों को SSB 39 वी वहिनी ने पकड़ लिया।
एस.एस. बी. के ख़ुफ़िया विभाग तथा आई.बी.गौरीफंटा की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एस एस बी की गौरीफंटा कंपनी द्वारा उस समय 6 छोटे बच्चों को बचा लिया गया जब वो गौरीफटा से मथुरा जाने वाली बस में बैठकर जाने वाले थे। पूछताछ करने से उन बच्चों ने बताया कि उनको ज्यादा पैसो की नोकरी का लालच देकर पुणे ले जाया जा रहा था।
ये सभी बच्चे काठमांडू नेपाल के रहने वाले हैं। माता पिता को बिना बताये एक शख्स इन बच्चों को अपने साथ लिए जा रहा था । पकड़े गए बच्चो के नाम राकेश कार्की, अर्जुन डाबरी, पवन राणा, श्रेष्ठ, संदीप, तमांग हैं। एसएसबी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की ये बच्चे हार्टलैंड स्कूल काठमांडू में पढ़ते हैं। काठमांडू से इनको लालच देकर भारत के पुणे में लाया जा रहा था। इसके पीछे बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।