बलिया आंचलिक समाचार अंजनी राय और वेद प्रकाश शर्मा के संग

अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा

अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का कटा वेतन, बंद विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी

बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर मंगलवार को तीन शिक्षा क्षेत्रों के 52 विद्यालयों का निरीक्षण जिला समन्वयकों व खंड शिक्षा अधिकारियों ने किया। इस दौरान दो विद्यालय बंद मिले, जबकि एक दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश तथा बंद विद्यालयों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों ने नगरा शिक्षा क्षेत्र के 41 स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रावि इसारी सलेमपुर पर सअ विभा सिंह व नारायण गुप्ता, प्रावि सुल्तानपुर पर प्रअ रणजीत सिंह, उप्रावि सुल्तानपुर पर सअ अशोक कुमार वर्मा, प्रावि खारी पर शिक्षा मित्र ज्ञानेन्द्र सिंह, उप्रावि डिहवां पर सअ सुधीर तिवारी, उप्रावि ताड़ीबड़ागांव पर सअ सरोज व जंगबहादुर सिंह अनुपस्थित मिले। वहीं, चिलकहर शिक्षा क्षेत्र का प्रावि बछईपुर सुबह 10:20 बजे ताला लटका मिला। वहीं, सोहांव शिक्षा क्षेत्र में प्रावि तेतारपुर बंद मिला। बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने इन दोनों विद्यालयों के शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है, जबकि गैरहाजिर सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

सङक जिर्णोद्वार के लिए साढे चार करोङ और पुलिया निर्माण के लिए चार करोङ रुपये स्वीकृत

बलिया : बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के जर्जर सडकों के कायाकल्प की कवायद् शुरू हो गयी है। क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान के प्रयास से प्रदेश सरकार ने सडकों के निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ और पुलिया निर्माण के लिए चार करोड़ रूपये स्वीकृत किया है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है चालू माह के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। उक्त जानकारी मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक गोरख पासवान ने दिया। उन्होंने बताया कि सड़कों के जीर्णोद्वार के लिए सरकार ने बजट पास कर दिया है। जिसमें करनी चंदाडीह मार्ग के लिए 69.07 लाख रुपए, मधुबन मार्ग के लिए 21.95 लाख रुपये,  नगरा बरौली मार्ग के लिए 78.12 लाख रुपये,  भितकुवा  देवरिया मार्ग के लिए 50.91 लाख,   भीमपुरा बेलौली मार्ग के लिए 4.13 लाख,  लहसनि मार्ग के लिए 36.09 लाख, छितौना एकइल मार्ग के लिए 67.73 लाख, फरसाटार करौंदी मार्ग के लिए 81.89 लाख और सीयर पशुहारी मार्ग के लिए 94.09 लाख रूपये स्वीकृत की गयी है । इसी प्रकार से ससना फरही नाला पुलिया  को 1 करोड़ 20 लाख, कोढार ग्राम की पुलिया के लिए 1 करोड़ 47 लाख और कुशहाँ रसीदपुर नाले पर पुलिया निर्माण के लिए 1 करोड़ 24 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है । सड़कों और पुलिया निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है जल्द ही क्षेत्र को जर्जर सड़कों से निजात मिलेगी ।

जनता की मूलभूत समस्याओं की निराकरण के लिए धरना, एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

बलिया : बेल्थरा रोड में राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार यादव के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांग को लेकर बेमियादी धरना चल रहा है। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प जताया वक्ताओं ने जनता की मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग की धरना के उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की पर प्रशासन द्वारा थोपे गए गलत मुकदमे वापस लेने के साथ ही जनता की मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग की धरना के उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडी एम को सौंप प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की।

वेतन भुगतान की मांग को लेकर लेखपाल बैठे धरना पर

बलिया : बेल्थरा रोड तहसील परिसर में लेखपाल हरिकेश सिंह और राजेश कुमार सिंह के अगस्त माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर लेखापालों द्वारा बुनियादी धरना चल रहा है। धरना स्थल पर हुई सभा में लेखपालों ने वेतन भुगतान होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प जताया लेखपालों का कहना है कि बिल्थरारोड तहसील में कार्यरत लेखपाल हरजीत सिंह और राजेश कुमार सिंह का 1 अगस्त को सिकंदरपुर तबादला हो गया तबादले की बाद दोनों लेखपालों का सिकंदरपुर में वेतन भुगतान होता रहा लेकिन अगस्त माह का वेतन अधर में लटका हुआ है वेतन भुगतान के लिए जिलाधिकारी अपरजिलाधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी लेखपाल संघ के नेताओं के बीच वार्ता भी हुई वार्ता के दौरान वेतन भुगतान का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है इस स्थिति से अजीज होकर लेखपालों को आंदोलन का रास्ता चुनना पड़े बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा लेखपालों के आंदोलन के चलते तहसील के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।

खड़े टैंकर से भिड़ी कार, फतेहपुर के बाराती की मौत

बलिया : रसड़ा- नगरा मार्ग पर राघोपुर पेट्रोल पम्प के समीप रविवार की रात्रि नौ बजे टैंकर से इंडिका कार जा भिड़ी। कार में सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया, जहां युवक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया।
जनपद फतेहपुर के आवास विकास कालोनी निवासी राहुल त्रिपाठी (27) पुत्र राकेश त्रिपाठी एवं बलिया के मनियर निवासी कृष्णा उपाध्याय (40) पुत्र राम विलास उपाध्याय अपनी गाड़ी से मित्र की बारात सिसवारकला जा रहे थे. इनकी गाड़ी खड़ी टैंकर से जा भिड़ी, जिसमें राहुल त्रिपाठी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कृष्णा उपाध्याय घायल हो गये. मुड़ेरा से महेश सिंह के पुत्र की बारात सिसवार कला गयी थी। ये दोनों अपने मित्र की शादी में शामिल होने जा रहे थे। मौत की समाचार मिलते ही परिजनों समेत पूरी बारात में कोहराम मच गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *