अनंत कुशवाहा के कलम से अम्बेडकरनगर के समाचार

59 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार

अम्बेडकरनगर। स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदो के लिए हो रहा साक्षात्कार मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को छः पदो के लिए हुए साक्षात्कार में 59 लोगों ने प्रतिभाग किया। जबकि 120 अभ्यर्थियो ने आवेदन किया था। महिला चिकित्सक के एक पद पर आवेदन करने वाली एक मात्र महिला चिकित्सक साक्षात्कार में अनुपस्थित रहीं।
साक्षात्कार मुख्य चिकित्साधिकारी मोहिबुल्ला के नेतृत्व में लिया जा रहा है। मंगलवार को परामर्श दाता के एक पद के सापेक्ष दो आवेदन आये थे जिसमें से साक्षात्कार में केवल एक  ने ही हिस्सा लिया। वहीं महिला चिकित्सक के एक पद के लिए मात्र एक आवेदन आया था। साक्षात्कार में आवेदन करने वाली महिला चिकित्सक अनुपस्थित रही। एपीडीमोलाजिस्ट के एक पद के सापेक्ष तीन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें एक उपस्थित रहा। काउंसलर के एक पद के सापेक्ष 24 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 13 लोगों ने ही साक्षात्कार में प्रतिभाग किया। वहीं साइंटेटिक/काउंसलर के एक पदो के सापेक्ष 47 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 23 लोगों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। जिला कंसल्टेंट के एक पद के सापेक्ष 43 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 21 लोगों ने साक्षात्कार दिया। काउंसलर के पद पर साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थी अपने स्नातक व परास्नातक के विषयों के बारे में भी नहीं बता पा रहे थे। साक्षात्कार लेने वालों में उपजिलाधिकारी जलालपुर विवेक मिश्रा, डा0 सालिकराम पासवान, डा0 यूसी यादव, डा0 गौहर अंसारी मौजूद रहे।

जहर खाये किशोर की इलाज के दौरान मौत

अम्बेडकरनगर। एक दिन पूर्व जहर खाने वाले किशोर की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गयी। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं एक अन्य घटना मंे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गौरतलब है कि आलापुर थानान्तर्गत हथिनाराज निवासी पृथ्वीराज के 17 वर्षीय पुत्र प्रमोद ने सोमवार की सुबह घर में रखा कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था। परिजनों को इस बावत जानकारी तब हुई जब उसे उल्टियां होने लगी। परिजन उसे लेकर पहले निजी चिकित्सक के यहां गये थे जहां से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान सोमवार की रात्रि में उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि मामूली बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांटा था। हमे नहीं पता था कि वह एैसा कदम उठा लेगा। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल था। एक अन्य घटना में सम्मनपुर थानान्तर्गत सिसरी निवासी विशाल 22 पुत्र रामचन्दर मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था। सिकंदरपुर गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

दोपहर बाद निकली धूप, गलन बरकरार, ठंड से जनमानस बेहाल

अम्बेडकरनगर। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनमानस बुरी तरह बेहाल हो उठा था। धूप न निकलने से लोगों की मुश्किले और बढ़ गयी थी। मंगलवार की दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों ने राहत की महसूस की। हालांकि उसके बावजूद भी गलन जस की तस बनी रही। जिला मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव न जलने से लोगों की मुश्किले बढ़ गयी थी।
पिछले कई दिनों से सूर्य देवता के दर्शन न होने से ठंड में लगातार बढ़ोत्तरी होती चली जा रही थी। धूप न निकलने के चलते आम जनमानस बुरी तरह बेहाल नजर आ रहा था। इससे लोगों की दैनिक क्रियाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। मंगलवार को हल्की धूप निकलने से लोगों को ठंड से दिन में कुछ राहत जरूर मिली। जिला चिकित्सालय हो अथवा अन्य कार्यालय लोगों को बाहर निकलकर धूप का आनंद लेते देखा गया। जैसे-जैसे समय बीतता गया गलन का असर बढता गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के सहारे बैठे नजर आये। वहीं सोमवार की रात्रि में जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर अलाव न जलने से राहगीरों व अन्य लोगों को कड़ाके की ठंड में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिला प्रशासन ने प्रत्येक तहसीलो के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की समुचित व्यवस्था किये जानो का निर्देश दिया था लेकिन इक्का दुक्का स्थानों को छोड़कर कहीं भी अलाव नहीं जल सका। 

आर्य समाज का 86वां वार्षिकोत्सव 17 से, तैयारी को लेकर हुई बैठक

अम्बेडकरनगर। आर्य समाज लोहिया नगर का 86वां चार दिवसीय वार्षिकोत्सव सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आर्य समाज मंदिर में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में आर्य समाज लोहिया नगर को लगभग सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता आर्य समाज लोहिया नगर के प्रधान विनोद कुमार गुप्त ने की। वार्षिकोत्सव की सफलता के लिए विभिन्न विषयों पर गहनता से विचार विमर्श हुआ। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि आगामी 17 दिसम्बर से वार्षिकोत्सव प्रारंभ होकर 20 दिसम्बर को समाप्त हो जायेगा। प्रधान विनोद कुमार गुप्त ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी पदाधिकारी व सदस्यगण अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को संभालते हुए लोगों से संपर्क करने का भी काम करें। संपर्क के दौरान आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन परिचय के साथ-साथ आर्य समाज के उद्देश्यों को व मिलने वालो लाभों के बारे में भी लोगों को बताये। लोगों को कार्यक्रम तक आने व सुनने के लिए भी प्रेरित करें।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की बैठक दीवानी परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकृष्ण पांडेय डबलर ने की। बैठक का संचालन शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में रामकृष्ण पांडेय ने बताया कि आगामी 20 दिसम्बर को परिवर्तन रैली जिला मुख्यालय पर होगी। जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी रहेंगे। रैली के सफल बनाने हेतु विधि प्रकोष्ठ की अहम जिम्मेदारी है। पांचो तहसीलों से सत्य प्रकाश मिश्र के  साथ सुरेश चन्द्र पांडेय, जलालपुर तहसील तथा आलापुर तहसील की जिम्मेदारी रामआसरे निषाद के साथ सुनील दूवे कटेहरी से विवेक सिंह व गिरजेश कन्नौजिया, टाण्डा तहसीलसे रामआसरे गुप्ता व अनिल भाटिया एवं अकबरपुर मुख्यालय की जिम्मेदारी अखिलेश शुक्ला एवं रामकृष्ण पांडेय को सौंपी गयी। बैठक को प्रदीप कुमार त्रिपाठी, दिवाकर ओझा, निरंकार पांडेय, रामकेवल मौर्या, चन्द्रभान तिवारी आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।

राजितराम के मनोनयन पर सपाई खुश

आलापुर, अम्बेडकरनगर। वरिष्ठ सपा नेता राजितराम यादव को समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सपाइयों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्मन यादव उर्फ बबलू विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्वनी यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट वरिष्ठ सपा नेता रियाज अहमद सिद्दीकी अब्दुल समद पप्पू रमेश यादव पुजारी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव विश्वनाथ जयपाल संजीव यादव हेमंत अनूप अग्रहरि अनुज हरेंद्र शैलेन्द्र वेद प्रकाश हौसिला यादव समेत कई अन्य सपा नेताओं ने राजितराम यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

ठंड में बेहाल हो रहे छात्र

आलापुर, अम्बेडकरनगर। कड़ाके की ठंड में विद्यालय खुले होने के चलते नौनिहालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के चलते नौनिहाल भीषण हाड़ कपांऊ ठंढ़ मे ठिठुरते हुए विद्यालय जा रहे हैं। हालांकि ठंड के चलते विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम हो रही है। बता दें कि आलापुर तहसील क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान खुले हैं होने के चलते नौनिहालों की विद्यालय जाना मजबूरी बन गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष दशरथ यादव शिवपूजन वर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पान्डेय राम प्रकाश गौतम बजरंगी कमलेश मिश्रा समेत कई नेताओं ने कड़ाके की ठंड में विद्यालयों को बंद कराए जाने की मांग किया है।

ठंड ने बिगाड़ी लोगों की दिनचर्या, अलाव के नाम पर हो रही महज खाना पूरी

किछौछा, अम्बेडकरनगर। इस समय पड़ रही हाड़ कपाऊ ठंड से लोगों का घर से निकलना जहां मुश्किल हो गया है तो लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है तथा आम जनमानस को ठंड से बचावके लिए सरकार की तरफ से हर वर्ष गरीबों मंे केवल वितरण तथा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करती थी। इस वर्ष अलाव के नाम पर मात्र कुछ ही स्थानों पर अलाव की व्यवस्था देखने को मिल रही है। सरकारी तौर पर अभी तक गरीबों में ठंड से बचाव के लिए गरीबों अभी कंबल का वितरण तो नहीं हो सका लेकिन समाज सेवियों के द्वारा गरीबों को ठंड से बचाव के लिए सामाजिक लोगों ने अपने स्तर से गरीबों में कंबल का वितरण किया जा रहा है। किछौैछा, दरगाह शरीफ में स्थित हुजूर बसारत बाबा के आस्ताने आलिया पर सैकड़ो की संख्या में कंबल वितरण का आयोजन गरीबों जायरीनों को सज्जादानशीन सूफी मसूद कैसर ने अपने हाथों से दिया। बताते चले कि प्रति वर्ष सैकड़ो की संख्या में गरीबों को सज्जादानशीन तीन दिनों तक कंबल का वितरण करते है। इस वर्ष भी उन्होने आस्ताने परिसर में तीन दिन तक कंबल का वितरण करेंगे। उन्होने कहा कि गरीब असहाय लोगों की मदद करना ही सूफी संतो का मकसद रहा है। हमे चाहिए की पहले गरीबों असहाय लोगों को जहां तक हो सके सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से रईस खान, हाजी उमर मुजाविर, सईद मुजाविर, मुस्ताक मुजाविर, मनोज पंडित, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद अफसर, कौशर अहमद सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रदेश में अराजकता का माहौल,दबंगो के साथ खड़ी रहती है पुलिस

अम्बेडकरनगर। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। पुलिस पीड़ितो नहीं दबंगो के साथ खड़ी दिख रही है जिससे दबंगो के हौसले बुलंद हो गये है। सरकारी नौकरी सैफई के आस पास चक्कर लगा रही जबकि अन्य नौजवान नौकरी की प्रत्यशा मंे हताश मंे जीने को मजबूर हो रहे है। सरकार के घोषणा के बाद भी सरकारी अस्पतालों में दवाएं नहीं मिल रही है।
इस कारण 2017 के विधानसभा चुनाव भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हम आपको पूरी क्षमता से जुटना पड़ेगा। तभी सपा सरकार का प्रदेश से सफाया होगा। उक्त बाते भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया समन्वयक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के सीहमई कारी रात सेक्टर में बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। बैठक में उपस्थित विधानसभा के प्रभारी राजेश सिंह बब्लू ने कहा कि आगामी 20 दिसम्बर को जनपद मुख्यालय पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आ रहे है जो कि मोदी सरकार की उपलब्धियों को बरवान करेंगे। इसी कड़ी में जिला उपाध्यक्ष रामउजागिर अग्रहरि ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के मधुपुर मीरा सेक्टर मंे बैठक की जबकि आलापुर विधानसभा में मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल त्रिवेणीराम ने अलग-अलग सेक्टरो में बैठक की। वहीं अकबरपुर में गया प्रसाद वर्मा ने ताराखुर्द सेक्टर पहुंच कर बैठक मंे डा0 सत्येन्द्र नाथ त्रिपाठी, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, मनोज मिश्रा, विनोद सिंह ने भी अलग-अलग सेक्टरो मंे भाग लिया। उक्त बैठक प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले के सभी 172 सेक्टरो मंे एक साथ आहूत की गयी थी जिसमें जिले तथा मंडलो के प्रमुख पदाधिकारियों को बैठक लेने हेतु एक सेक्टर की जिम्मेदारी सौपी गयी थी। बैठक लेने वालों मंे डा0 राजितराम त्रिपाठी, सुभाष वर्मा, स्वामीनाथ यादव, वीरेन्द्र वर्मा, रामचन्दर उपाध्याय, रामबहाल वर्मा, अरूण कुमार शुक्ल, घिसियावन मौर्या, अनीता कमल, रमापति मौर्या, रोहित चैधरी, वीरेन्द्र वर्मा आईटी सेल प्रमुख ने भाग लिया।

17 को पहुंचेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा

अम्बेडकरनगर। परिवर्तन यात्रा आगामी 17 दिसम्बर को जनपद में प्रवेश कर आलापुर, टाण्डा, जलालपुर, अकबरपुर में भ्रमण कर रात्रि में प्रवास करेगी। परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए यात्रा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए और आगामी 20 दिसम्बर को अकबरपुर शिवबाबा में परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की विशाल जनसभा में कार्यकर्ताओं और आम-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, पूर्व जिला महामंत्री अमरनाथ सिंह ने गोलपुर, सकरा यूसुफपुर, फतेहपुर, मोहितपुर तथा मड़हरा सेक्टर में व्यापक जन सम्पर्क कर कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान किया। सेक्टरो में परिवर्तन यात्रा और विशाल रैली की सफलता के लिए व्यापक कार्य योजना बनायी।

निजी बैंक आईटी व ईडी के राडार पर, कभी भी हो सकती है छापेमारी

मामला निजी बैंको में खुले गोपनीय खातों का

अम्बेडकरनगर। निजी बैंको द्वारा खोले गये गोपनीय खातों पर आयकर विभाग व ईडी की नजर है। धन कुवेरों के जिन खातों को महज एक आईडी पू्रफ के आधार पर इन बैंको द्वारा संचालित किया जा रहा है, उस पर कभी भी वित्त मंत्रालय की नजर पड़ सकती है। हालांकि सूत्रो की माने तो ऐसे खातो को पकड़ पाना आयकर अधिकारियों के लिए भी आसान नहीं है। इन खातो के बारे में संबंधित बैंको के अधिकारी ही बखूबी जानकारी रखते है। वे ही यदि ईमानदारी के साथ काम करे तो ऐसे गोपनीय खातों का पूरी तरह पर्दाफाश हो सकता है। जिला मुख्यालय पर नई सड़क पर स्थित एक ऐसे ही निजी बैंक में लगभग दो दर्जन गोपनीय खाते होने की जानकारी मिली है जिनमंे भारी भरकम धनराशि जमा होने की सूचना है। निजी बैंक से निकाले गये एक कर्मचारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह बैंक कालेधन के जखीरे के सबसे बड़े स्रोत हैं। इन बैंको में स्थित गोपनीय खातो के बारे में आसानी से पता लगा पाना संभव नही है। आयकर विभाग के सूत्रो के अनुसार जिले में स्थित निजी बैंको पर कभी भी ईडी व आयकर विभाग की छापेमारी हो सकती है। क्योकि ये बैंक अपने कारनामों के कारण आयकर विभाग के राडार पर हैं। फिलहाल खबर प्रकाशन के बाद से ऐसे खाता धारको मंे बेचैनी देखने को मिल रही है। हालांकि बैंक उन्हे उनके धन की पूरी सुरक्षा की गारंटी दे रहे है।

सपा ने किया गांव गरीब का विकास

आलापुर, अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी ने गांव गरीब गली का विकास किया है जिसके चलते प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। सूबे के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में विकास का जो कीर्तिमान स्थापित किया है उससे जनता को काफी राहत व सुकून मिल रहा है। गरीबों के हित के लिए कार्य करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी अगली सरकार बनाएगी ।उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू ने सोमवार की देर शाम जिला पंचायत सदस्य रमेश भारती के आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। सुधीर सिंह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने सभी चुनाव वादे पूरा कर प्रदेश का चैमुखी विकास किया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी मुन्ना एडवोकेट समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्न यादव उर्फ बबलू जयपाल यादव संजीव हरेंद्र विश्वकर्मा हेमंत अनुज शैलेन्द्र अनुप अग्रहरी मुकुल समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया जनवरी से

अम्बेडकरनगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर मंे स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र 48041 के समन्वयक रवीन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जनवरी सत्र 2017 की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जो अभ्यर्थी बीए, बीए (एकल विषय) बीकाम, एमकाम पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा मानवाधिकार पर्यावरण शिशु देखभाल में डिप्लोमा व अन्य पाठ्यक्रमो में प्रवेश लेना चाहते है। वे आनलाइन प्रवेश ले सकते है। ऐसे छात्रों को इग्नू की वेबसाइट पर जाकर संबंधित पाठ्यक्रम मंे प्रवेश ले सकते है। ऐसे अभ्यर्थियों को इस अध्ययन केन्द्र का चयन करने हेतु कोड 48041 का चयन करना होगा। आफ लाइन हेतु रूपया दो सौ का प्रवेश फार्म इग्नू सेंटर से प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। स्नातक स्तर पर बीए, बीकाम अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रवेश निःशुल्क है। अब तक कालेजों में प्रवेश न पाने वाले बुनकरों के लिए खुशखबरी है। अब उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होने पायेंगे। इग्नू के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले है। उनके लिए स्नातक प्रारम्भिक उपाधि (बीपीपी) में प्रवेश निःशुल्क है।

चार थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र बदले

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार श्रीवास्तव ने चार थानाध्यक्षो के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। अलीगंज थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी अब महरूआ के थानाध्यक्ष होंगे। जबकि महरूआ थानाध्यक्ष अरशद को हंसवर थाने की कमान सौंपी गयी है। इसी प्रकार हंसवर के थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय अब जैतपुर के थानाध्यक्ष होंगे। जबकि जैतपुर के थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह को हंसवर का प्रभार सौंपा गया है। निरीक्षक जैसराज यादव को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच की विवेचना सेल का प्रभारी बनाया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *