आठ दिवसीय आशा प्रशिक्षण का हुआ समापन
अम्बेडकरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष मंे मुख्य चिकित्साधिकारी मोहिबुल्ला के नेतृत्व में आठ दिवसीय नवीन आशा प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में मौजूद आशाओं को प्रशिक्षक चन्द्र सेन वर्मा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एके मलिक व रामजीत ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने आशाओं को बताया कि शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर, सकल प्रजनन दर में कमी लाने के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु गर्भवती मां की प्रसव पूर्व देखभाल, खान पान पर ध्यान रखना, खतरे के लक्षणो की पहचान से अवगत कराना आवश्यक है।
उन्होने कहा कि संदर्भन, संस्थागत, प्रसव शीघ्र स्तनपान के फायदे व नवजात शिशु की देखभाल, परिवार कल्याण के साधन व उनके उपयोग के फायदे, किशोरावस्था मंे बदलाव और परामर्श तथा संक्रमित बीमारियों के उपचार आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान भियांव व जलालपुर विकास खंड की नवचयनित आशाएं प्रतिभागी रही।
उन्होने कहा कि संदर्भन, संस्थागत, प्रसव शीघ्र स्तनपान के फायदे व नवजात शिशु की देखभाल, परिवार कल्याण के साधन व उनके उपयोग के फायदे, किशोरावस्था मंे बदलाव और परामर्श तथा संक्रमित बीमारियों के उपचार आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान भियांव व जलालपुर विकास खंड की नवचयनित आशाएं प्रतिभागी रही।