पलिया की मशहूर दंगल प्रतियोगिता हुई संपन्न
फारुख हुसैन
पलियाकलां। हर साल की तरह इस बार भी पलिया के गांव नगला में विराट दगंल का आयोजन किया गया। दगंल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पलिया चैकी इन्चार्ज कल्लू सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। चैलेंजी कुश्ती बरेली व अयोध्या के पहलवानों के बीच हुई। काफी देर तक दोनों पहलवान भिड़े रहे अन्त में कुश्ती बराबर पर जाकर छुटी। दोनों ही पहलवानों में आयोजकों ने बराबर का ईनाम वितरित किया।
शनिवार को नगला गांव में आयोजित दगंल में लखीमपुर जिले के अलावा अयोध्या, दिल्ली, शाहजहांपुर, बरेली, बदांयू व मेरठ के दर्जनों पहलवानों ने हिस्सा लिया। एक दिवसीय दगंल को देखने के लिये नगला, मरौचा, अतरिया, मंहगापुर, बड़ागांव आदि से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। कुश्ती की शुरुआत नगला के पूर्व प्रधान राधेश्याम व एसआई कल्लू सिंह ने खेल भावना के बारे में बताते हुए पहलवानों को हाथ मिलवाकर की। कड़े मुकाबले के बाद भी बरेली व अयोध्या के पहलवानों के बीच हुई फाइनल कुश्ती बराबरी पर छुटी जिसके बाद दोनों ही पहलवानों में ईनाम के रुप में रखे गये 11 हजार रुपये बराबर से बाट दिये गये। कुश्ती के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।