धूमधाम से रैली निकाल वन्य प्राणी सप्ताह का किया गया आगाज
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। हर वर्ष की तरह इस बार भी एक अक्तूबर से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणि सप्ताह का आगाज विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकाल कर किया गया ।इस पहले दिन के अवसर पर स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण का संकल्प दिलाया।आपको बता दे कि दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में एक से सात अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है और इसकी शुरुआत सोमवार को जागरूकता रैली के साथ हुई।जिसमें दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी रमेश कुमार पांडेय ने पलिया मुखयालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे ने हिस्सा लिया । एफडी रमेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली का मकसद लोगों को जंगल, दुर्लभ प्राणियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है और
रैली का पूरे नगर में भ्रमण करवाया गया । जिसके बाद उसका समापन दुधवा मुख्यालय में किया जाएगा। इसके बाद दुधवा बेस कैंप में पर्यावरण एवं वन्यजीवों पर आधारित निबंध, भाषण, आशु व्याख्यान और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
चल वैजयंती ट्रॉफी पर सभी विद्यालयों की नजर रहेगी। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यालय को चल वैजयंती ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। डिप्टी डायरेक्टर महावीर कौजलगी ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा के नारे के साथ इस बार का वन्य प्राणी सप्ताह एक अक्टूबर से शुरू हो चुका है।
जिसमें हम बड़े स्तर पर जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगे।