अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ
सपा की मंशापुर सेक्टर की बैठक सम्पन्न, नोट बंदी से भाजपा गायब, सपा की सरकार फिर से बनना तय
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी अकबरपुर विधानसभा की मंशापुर सेक्टर की समीक्षा की अध्यक्षता कैलाशनाथ निषाद ने किया। बैठक का संचालन विधान महासचिव मोहम्मद सन्नू ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जमाना कांग्रेस का था जनता को नसबंदी का खौफ समाया तो कांग्रेस का सफाया हो गया। वर्तमान समय में भाजपा नोट बंदी जनता के बीच आ गया है। अब निश्चित तौर पर भाजपा का सफाया हो जायेगा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनकल्याणकारी योजनाएं सभी जाति वर्ग, धर्म के लोगों को लाभान्वित कर रही है। दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा अकबरपुर में ईमानदार और कर्मठ जनसेवक के रूप में जनता के बीच अपनी छवि बना लिए है। अपने-अपने बूथों पर सरकार की योजनाओं को बाखूबी बताने का कार्य करें। पूर्व जिला महासचिव कलाम मोहम्मद खां ने राममूर्ति वर्मा के विकास के कार्यों को बताते हुए कहा कि अकबरपुर विधानसभा में चैतरफा सड़को का निर्माण चल रहा है और गरीबों को लोहिया ग्राम नामित करके गरीबों को सम्मानजनक मकान, सड़क, बिजली पानी की भरपूर व्यवस्था दी जा रही है। किसानों को नहरो का पानी सरकारी नलकूपों का पानी सिंचाई के लिए फ्री कर दी गयी है। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता विधान चन्द्र चैधरी ने बताया कि जो विकास बसपा शासन में 15 वर्षों से नहीं हुआ। वह विकास राममूर्ति वर्मा ने विगत साढ़े चार वर्षों में करके दिखा दिया है। एक बार फिर अधूरे कार्याें को पूरा करने के लिए सभी को एक जुटता से अखिलेश यादव की सरकार बनाना है। बैठक मंे चन्द्रिका प्रसाद यादव, रवीन्द्र कुमार सिंह, नासिर खान, जितेन्द्र सिंह, जगदम्बा सिंह, सूर्यलाल चैहान, उमाशंकर निषाद, राजेश यादव, समसुद्दीन, राघवराम यादव, दिलीप सिंह, मोहम्मद सफीक, लक्ष्मी चैहान, अंकित वर्मा, हरिओम यादव, कृपाशंकर वर्मा, रमाशंकर वर्मा, आशुतोष सिंह, वेद प्रकाश वर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हल्की धूप भी लोगों को नहीं दिला सकी राहत, कड़ाके की ठंड बरकरार
अम्बेडकरनगर। पिछले दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद रविवार को दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से भी लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल सकी। हालांकि हल्की धूप निकलने के बावजूद भी गलन जस की तस बनी हुई थी। वही जिला मुख्यालय पर अस्थायी रैन बसेरा के न बनाये जाने से रात्रि में रिक्शा चालको व अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले दो दिनों से धूप न निकलने से ठंड में बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी। पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाको में भी उसका असर साफ देखा जा रहा था। धूप न निकलने व कड़ाके की ठंड के कारण आम जनमानस परेशान होने लगा था। जिला मुख्यालय हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र हर जगह ठंड से परेशान नजर आ रहे थे। बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों को पहन कर ही बाहर निकल रहे थे। वहीं रविवार को दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से भी लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल सकी। हालांकि कुछ घंटो बाद धूप के गायब होने से लोगो की परेशानियां बढ़ने लगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठे रहे। वहीं जिला मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीरो को परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा था। कड़ाके की ठंड में वे कापते नजर आये। सबसे ज्यादा दिक्कत रात में हो रही थी। वहीं नगर पालिका द्वारा अभी तक अस्थायी रैन बसेरा न बनवाये जाने से रिक्शा चालको व अन्य लोग कड़ाके की ठंड में इधर-उधर भटकने के लिए विवश है।
मेला स्थित चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, चिकित्सक गायब
आलापुर, अम्बेडकरनगर। मेला मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने गोविंद साहब मेले में स्थित संयुक्त चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें चिकित्सक के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र लिखा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को एसडीएम विनय कुमार गुप्ता एवं तहसीलदार राजकुमार ने मेला परिसर में बने संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए। अधीक्षक मुनीलाल निगम द्वारा बताया गया कि ततसमय डॉक्टर हरीश यादव एवं डॉक्टर फूलचंद की ड्यूटी थी। ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने संबंधित चिकित्सकों के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा है।
चौथे दिन भी किसान मेले से गायब रहे किसान
आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध महात्मा गोविंद साहब मेले में आयोजित कृषि मेले के चैथे दिन किसानों की भीड़ नदारत रही हालांकि सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों को रिझाने का प्रयास किया गया लेकिन मेला परिसर में लगी अधिकांश कुर्सियां खाली ही रही।वहींमेले में लगे स्टालो पर किसानों की भीड़ नदारत रही। बता दें कि बीते 8 दिसंबर से मेले के उद्घाटन के साथ ही कृषि मेले का भी उद्घाटन किया गया था मेले में किसानों को जागरुक करने के उद्देश्य से स्टाल तो लगाए गए हैं लेकिन स्टाल पर जागरुकता के अभाव में किसानों की भीड़ नहीं हो पा रही है। ऐसे में गोविंद साहब परिसर में स्थित कृषि मेला अपनी सार्थकता नहीं सिद्ध कर पा रहा है इस बाबत उप कृषि निदेशक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दूर दराज से आए श्रद्धालु मेले में जानकारी ले रहे हैं उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
एसडीएम ने अवर अभियंता के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर लिखा पत्र
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के सोल्हवा गांव में नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो जाने के मामले में सिंचाई विभाग के अभियंता की लापरवाही तय करते हुए एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने जेई के विरूद्ध अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग को पत्र लिखा है। बता दें कि तहसील क्षेत्र के सोल्हवा गांव में नहर की पटरी कट जाने के कारण सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न गई थी। जिस पर एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने सिंचाई विभाग के अभियंता हृदयराम की जवाबदेही तय करते हुए पटरी को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था जिसमें सिंचाई विभाग के अभियंता द्वारा लापरवाही बरती गई और नहर की पटरी को ग्रामीणों को खुद बांधना पड़ा। ऐसे में एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर सिंचाई विभाग के अभियंता के विरुद्ध पत्र लिखा है।
सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल, एक अन्य घटना में युवक ने खाया जहर
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को एम्बुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार टाण्डा थानान्तर्गत कस्बा निवासी प्रदीप (35) पुत्र लक्ष्मीनारायण रविवार की सुबह मोटर साइकिल से कही जा रहा था। अकबरपुर-टाण्डा मार्ग पर ईनामीपुर के निकट विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत बैरमपुर बरवां निवासी विवेक मिश्रा (24) पुत्र वीरेन्द्र मिश्र गांव के निकट मुख्य मार्ग पर सड़क पार करते समय मोटर साइकिल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे एम्बुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुइ थी। एक अन्य घटना में टाण्डा थानान्तर्गत मुबारकपुर निवासी शमशेर आलम (27) पुत्र अब्दुल लतीफ ने अज्ञात कारणों के चलते चूहा मारने वाली दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय कराया गया।