जर्जर खंभे के सहारे हो रहे विद्युत आपूर्ति
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। विद्युत विभाग की मनमानी कभी भी कलेक्टेट परिसर व उसके आस पास के क्षेत्र के लिए भारी पड़ सकती है। जर्जर विद्युत खंभे के सहारे 11 हजार बोल्ट की लाइन दौड़ा जा रही है। हल्की सी हवा चलने पर भी खंभा नीचे से हिलने लगता है। जाहिर है कि यह खंभा कभी भी जान लेवा बन सकता है। कलेक्टेªट के निकट स्थित इस जर्जर खंभे के अगल-बगल कई दुकानें है जहां दिनभर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खंभे के बारे में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से बताया गया लेकिन उनके द्वारा इस दिशा में कुछ नहीं किया गया। खंभे की स्थिति हिलते-हिलते लगातार जर्जर होती जा रही है। हिलने पर लोग वहां से हटने लगते है। यदि कभी 11 हजार बोल्ट के तार को संभालने वाला यह खंभा टूटकर गिरता है तो निश्चित रूप से बड़ी घटना को रोका नहीं जा सकेगा।