सर्वशिक्षा अभियान की उडती धज्जिया.
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी सर्व शिक्षा अभियान सब पढ़ें सब बढ़े के स्लोगन की धज्जियां लखीमपुर खीरी के बेहजम थाना क्षेत्र मिर्ज़ापुर में देखने को मिली हैं आश्चर्य होता है कि शिक्षा का नारा देने वाली सरकार में इस कदर भष्ट्राचार और लापरवाही हो रही है ,
आपको बता दे कि लखीमपुर खीरी बेहजम तहसील अंतर्गत मिर्ज़ापुर गांव का प्रार्थमिक विद्यालय है जो करीब 2 साल पहले बारिश के चलते जिसकी छत और दीवार गिर गई थी गनीमत ये रही कि जिस समय इस स्कूल की इमारत गिरी वो समय रात का था, अगर दिन का होता तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था,
इस विद्यालय में मिर्ज़ापुर गाँव के अनेकों बच्चे पढ़ते है जो कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक कि पढ़ाई करते हैं साथ साथ आंगनबाड़ी के बच्चे भी पढ़ाई करते हैं जब से विद्यालय की छत और दीवार गिरी है तब से अभी तक सभी बच्चे एक कमरे में पढ़ाई कर रहे है, जिनको पढ़ाने में अध्यापकों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,यू माने की मौत के साये में पढ़ाई का सफर।
कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और उसके बाद आंगनबाड़ी के बच्चो को एक कमरे में पढ़ाना अध्यापको के लिए मुश्किल होना लाजमी है वही 2 साल हो गए इमारत को गिरे हुए लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी सुध भी नहीं ली, सरकार के द्वारा भेजे गए उन अधिकारियों की ज़िम्मेदारी बनती है की जो विभाग उनको मिला है उसपर कुछ ध्यान जरूर दे कहीं ऐसा न हो कि आपकी लापरवाही और गैरज़िम्मेदाराना हरकत से देश का भविष्य अंधकार में न चला जाय।