मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर और रविद्र भारती के साथ

घोसी /मऊ : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी घोसी ब्लॉक ईकाई ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी घोसी डॉक्टर छेदीलाल सोनकर को छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर जल्द से जल्द कार्यवाही का मांग किया । जिसपर उपजिलाधिकारी घोसी ने यथाशीघ्र मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया ।

उपजिलाधिकारी घोसी डॉक्टर छेदीलाल सोनकर को सौंपे गये मांग पत्र में दिल्ली में किसानों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही मृत किसानों को पचास लाख एवं घायल किसानों को बीस लाख रुपये सहायता देने , 60वर्ष की आयु पूरी करने वाले किसानों , मजदूरों एवं दस्तकारों को दस हजार रुपये मासिक पेंशन देने , किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करने आदि की मांगे प्रमुख रही । इस अवसर पर मांग पत्र सौंपने वालों में हिसामुद्दीन , एकराम प्रधान , अखिलेश प्रताप यादव , सुधाकर यादव , हरेन्द्र प्रसाद , अनीश अहमद , राजपति , शहाबुद्दीन , नन्हे खान , रामकेर यादव , चन्द्रिका यादव , शिवलाल , वीरेन्द्र चौरसिया आदि शामिल रहे ।

मऊ : दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवार प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ लेने हेतु ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह  दिनांक 01.04.2017 से वर्ष 2017-18 से वर्ष 2018-19 में हुआ हो, वे दिव्यांग व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। ऐसे दम्पत्ति जिनमें केवल पति दिव्यांग हो तो धनराशि रू0 15,000.00 की प्रोत्साहन राशि तथा ऐसे दम्पत्ति जिनमें पत्नी  दिव्यांग हो तो धनराशि रू0 20,000.00 तथा ऐसे दम्पत्ति जिनमें पति एवं पत्नी दोनों दिव्यांग हो तो धनराशि रू0 35,000.00 की एकमुश्त धनराशि दोनों के संयुक्त खाते में भेजी जाती है। जो दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें निम्न प्रपत्र के साथ दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वेबसाइट http://divyangjan.upsdc.gov.in  पर आनलाईन आवेदन करने के उपरान्त 15 दिवस के अन्दर आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त संलग्न प्रपत्रों के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मऊ कक्ष संख्या-12 कलेक्टेªट कैम्पस में जमा करना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ दिया जा सके।

मऊ : प्राथमिकता कार्यक्रमो 61 प्रारूप पर विकास कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस0 के तहत लम्बित प्रार्थना पत्रो को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिये अन्यथा सख्त-सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी भूमि माॅफिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करे इसमें विशेष रूप से ध्यान दे, तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करे इसमें सभी विभाग अपनी-अपनी जमीनो को देख ले कि कोई भी भूमि पर कोई भी एण्टी भूमि माॅफिया कब्जा तो नही किया है अगर ऐसा है तो उसे चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्यवाही करे। उक्त अवसर पर पी0डब्ल्यू0डी0 के जमीन पर ज्यादा कब्जा होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को इसमें विशेष ध्यान देने तथा उसका निस्तारण कराने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा श्रावस्ती माॅडल में जितने मामले आते है उसका निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में जितने भी शिकायते प्राप्त होती है उसका निस्तारण समय से करे, तहसील दिवस में जितने भी मामले आते उसको ज्यादा दिन तक लम्बित में न रखे। उक्त अवसर पर आवासीय भूमि में सदर का सबसे कम प्रगति रहने पर जिलाधिकारी द्वारा इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिया गया। मा0 मुख्यमंत्री किसाम बिमा योजना में जितने कार्य अवशेष रहे गये है उनको भी जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री आवास, विद्युत, पोषण मिशन, कृषि, गन्ना, कन्या विद्याधन योजना, विद्यालय भवन निर्माण, त्वरित सिचांई लाभ कार्यक्रम, विधवा विकलांग, पी0डब्ल्यू0डी0, वृक्षा रोपण, वन विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण अभियन्तरण सेवा, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, डूडा विभाग सहित समस्त सभी विभागों की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी, परियोजना निर्देश, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपकृषि निदेशक अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, समाज कल्याण अधिकारी, बी0डी0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

मऊ : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष/महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय सीनियर पुरूष/महिला कुश्ती ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय ट्रायल की तिथि 09 अक्टूबर,2018 को प्रातः 10:00 बजे स्पोटर्स स्टेडियम, मऊ में सम्पन्न होगा। जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को दिनांक 11 अक्टूबर,2018 को सुखदेव पहलवान स्टेडियम, आजमगढ़ में आयोजित होने वाले मण्डलीय ट्रायल में भाग लेने हेतु भेजा जायेगा। अतः उक्त ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि को समय से स्पोटर्स स्टेडियम मऊ में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उक्त आशय की जानकारी क्रीड़ा अधिकारी द्वारा दी गयी।

मऊ : अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिक्ख इसाई, बौद्ध एवं जैन) समुदाय के छात्र/छात्राओं हेतु भारत सरकार की वेबसाइट  http://scholarships.gov.in esaNational Scholarship Portal पर संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना में आनलाइन आवेदन करने हेतु संशोधित समय सारणी जारी की गई है। प्री मैट्रिक कोर्स/कक्षा 01 से 10 तक छात्रवृत्ति की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर,2018 जिसकी अधिकतम वार्षिक आय एक लाख होनी चाहिए। पोस्ट मैट्रिक कोर्स कक्षा इण्टरमीडिएट से पी0एच0डी0तक छात्रवृत्ति की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर,2018 तक जिसकी वार्षिक आय दो लाख से दो लाख पच्चास हजार तक निर्धारित की गयी है।
उक्त योजनान्तर्गत उन्ही छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है जो पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो। आवेदन पत्र आनलाइन करने के पश्चात् आवेदन पत्र को छात्र/छात्राओं द्वारा समस्त संलग्नको/अभिलेखो सहित अपने मदरसे/विद्यालय में जमा करना होगा। तत्पश्चात् संस्था द्वारा आवेदन पत्र एवं अभिलेखों का सत्यापन करने के उपरान्त ही अपने स्तर से आनलाइन अग्रसारित किया जायेगा।  उक्त आशय की जानकारी लालमन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा दी गयी।

मऊ : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत राजकीय आई0टी0आई0 मऊ (बुनाई विद्यालय) में इलेक्ट्रिकल टेड एवं कम्प्यूटर टेड में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 6 अक्टूबर 2018 तक राजकीय आई0टी0आई0 मऊ एवं विकास भवन स्थित कौशल विकास मिशन कार्यालय में आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण हेतु 02 फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं समस्त प्रमाणपत्रों को फोटोकापी साथ लाना अनिवार्य है। श्रम विभाग में निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत अभ्यर्थी एवं उनके आश्रितों को प्रशिक्षण में वरीयता दी जायेगी

घोसी/मऊ : सर्वोदय पी. जी.कॉलेज घोसी के सभागार में स्वच्छता अभियान के समक्ष चुनौतियां नामक विषय पर गुरुवार को शैक्षिक एवं सहशैक्षिक परिषद समिति के तत्वावधान में एक संगोष्ठी कालेज के प्राचार्य डॉक्टर करुनानिधान उपाध्याय की देखरेख में सम्पन्न हुआ ।जिसमें उपस्थित लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया।

सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के प्राचार्य डॉक्टर करुनानिधान उपाध्याय ने कहा कि यदि हमारी वायु , मृदा , जल प्रदूषित हो जायेगी तो जीवन असम्भव हो जायेगा । इसलिए इसके प्रति सतर्क होकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे । नैना शर्मा एवं दरक्शा परवीन ने कहाकि यदि हम स्वयं साफ सफाई में आगे नहीं आयेंगे तो स्वच्छता का अभियान पूरी तरह से विफल हो जायेगी । इसलिए सभी को जागरूक होकर आगे आना होगा । अजीत गुप्ता एवं उद्देय पाण्डेय ने कहाकि हमें स्वच्छता के लिए आगे आना है । गंदगी को जड़ से मिटाना है । अतुल शर्मा एवं सारिका सेन यादव ने कहाकि भारत को स्वच्छ बनाना है । संगोष्ठी को मान सिंह , शशिकला , अन्नूपूर्णा मोदनवाल , यशवंत आदि ने सम्बोधित कर अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर सलोनी यादव , सचिन कश्यप , गुलशन जहां , सूरज राज , प्रतिमा , सत्यवान आदि उपस्थित रहे ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *