भाजपा कार्यकर्ता का आरोप, चाय पानी का नही दिया खर्चा तो पुलिस ने पीटा
अजीम कुरेशी
स्योहारा। नए कारनामो से फ़ज़ीहत झेल रही स्योहारा पुलिस बेलगाम हो चली है जी हाँ इसकी एक बानगी उस वक़्त देखने को मिली जब एक व्यक्ति को थाने से छुडवाने के लिए गए भाजपा कार्यकर्ता का पुलिस पर आरोप है की पुलिस ने उनसे पैसे की डिमांड कर डाली जिस पर भाजपा कार्यकर्ता ने पैसे देने से इनकार किया तो पुलिसवाले ने उसको बुरी तरह से पीट डाला।
दरअसल यह मामला है जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा का जहाँ बीती रात मोहल्ला हिन्दू चौधरियान निवासी जयचंद पुत्र प्रताप सैनी को शराब के नशे में पुलिस उठा लाई थी तो जयचंद का पडोसी और भाजपा कार्यकर्ता आशु प्रजापति भाजपा नगर अध्यक्ष शशांक विश्नोई व महामंत्री अमित शर्मा के साथ थाने गया और जयचंद को छोड़ने की सिफारिश की जिस पर थानाध्यक्ष ने उसको छोड़ने को आश्वसन तो दे दिया परन्तु रात 1 बजे तक जयचंद को नही छोड़ा गया
आशु का आरोप है कि वह पुनः थाने गया और वहां ऑफिस में मौजूद सुनील कुमार लिपिक से थानाध्यक्ष से हुई बात बताई जिस पर सुनील कुमार भड़क गया और आशु से 2 हज़ार की मांग कर डाली। आशु के पैसे देने से इंकार करने पर सुनील ने आशु के बाल पकड़ कर उसकी खूब पिटाई की। इस घटना पर भड़के भाजपाइयों ने थाने का घेराव किया। भाजपा कार्यकर्ताओ ने आरोपी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की मांग करते हुए आशु प्रजापति की ओर से लिपिक के खिलाफ तहरीर दिलवाई और आशु का मेडिकल करवाया।
उधर थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर मुकेश रस्तोगी, शशांक विश्नोई, अमित शर्मा, नीटू जोशी सहित सेकड़ो भाजपाई मौजूद रहे।