कानपुर – कुछ ऐसे रहेगा यातायात बारावफात पर प्रतिबंधित

समीर मिश्रा, मनीष गुप्ता 
इस वर्ष दिनांक 12-12-2016 को मनाये जाने वाले पर्व ईद मीलादुन नबी ( बारावफात) के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्‍मदी के दौरान यातायात व्‍यवस्‍था के सुचारू संचालन हेतु दिनांक 12-12-2016 को अपरान्‍ह 12;00 बजे से जुलूस की समाप्ति तक जनहित में निम्‍न प्रकार यातायात डायवर्जन लागूू रहेगा। यातायात पुलिस अधिक्षक ने जनमानस से अपील है कि डायवर्जन आदेश का पालन करते हुये उक्‍त जुलूस को सकुशल सम्‍पन्‍न कराये जाने हेतु यातायात पुलिस का पूर्ण सहयोग प्रदान करें. यातायात प्रतिबन्ध निम्न प्रकार होगा -;
(1) माल रोड की यातायात व्‍यवस्‍था-;
1-  राकेट तिराहा से मरी कम्‍पनी पुल होकर, फूलबाग, बडा चौराहा की ओर जाने वाला यातायात, राकेट तिराहे से दाहिने मुडकर जोगेन्‍द्र सिंह चौक चौराहा से सीधे सर्किट हाउस रोड से एस0बी0आई0 हास्‍टल तिराहा होते हुये पुराना गंगा पुल रेलवे क्रासिंग से झॉडी बाबा पडाव से सीधे किला रोड होकर वीआईपी रोड पर जा सकेगा।
2- कर्नलगंज की तरफ से बडा चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात लाल इमली चौराहा से बायें मुडकर सिल्‍वर्टन चौराहा होकर वीआईपी रोड से मेघदूत तिराहा से होते हुये चार्लेस से बांय मुडकर झाडी बाबा पडाव से दाहिने पनचक्‍की चौराहा से नरौना चौराहा होकर अपने गन्‍तव्‍य को जा सकेगा।
3- बडा चौराहा से कर्नलगंज की तरफ कोई वाहन नहीं जायेगा। यह यातायात चेतना चौराहा होकर सरसैया घाट जाने दिया जायेगा।
4- घण्‍टाघर से एक्‍सप्रेस रोड होकर नरौना की ओर आने वाला यातायात नरौना से पनचक्‍की की ओर जा सकेगा। यह यातायात फूलबाग की ओर नहीं जायेगा।
(2) नई सडक, परेड, मूलगंज, हालसी रोड, घण्‍टाघर की यातायात व्‍यवस्‍था-;
1- कोई भी वाहन गिलिस बाजार चौराहा से परेड चौराहे की तरफ तथा यतीमखाना चौराहा से नई सडक की तरफ जाने नहीं दिया जायेगा।
2- कोई भी वाहन मूलगंज चौराहा से नई सडक की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इसी प्रकार परेड चौराहे से कोई भी वाहन नई सडक की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
3- नई सडक से कोई भी वाहन फर्राशखाने की तरफ नहीं जायेगा।
4- परेड चौराहा से लाल इमली चौराहा तथा यतीमखाना की तरफ से कोई भी वाहन तलाक महल की तरफ नहीं जायेगा।
5- रूपम टाकीज चौराहा से डा0 बेरी चौराहे की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
6- बजरिया चौराहे से व रूपम टाकीज से आने वाले वाहन गुलाम घोसी मस्जिद की तरफ नहीं जायेगा।
7- थाना चमनगंज एवं नाला रोड से कोई भी वाहन हलीम कॉलेज की तरफ नहीं जायेगा।
8- कलक्‍टरगंज, परेड तथा नई सडक की तरफ से कोई भी वाहन मूलगंज चौराहे की तरफ नहीं जायेगा।
9- कोतवाली तथा परेड की तरफ से कोई भी वाहन शिवाला एवं राम नारायण बाजार की तरफ नहीं जायेगा।
10- प्रेम नगर चौराहा से मो0 अली पार्क की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।
(3) मेस्‍टन रोड की यातायात व्‍यवस्‍था-;
1- कोई भी वाहन मेस्‍टन रोड पर खडा नहीं होने दिया जायेगा।
2- शिवाला, बडा चौराहा तथा परेड से कोई भी वाहन मेस्‍टन रोड पर नहीं जायेगा।
(4) कोपरगंज, बॉसमण्‍डी, डिप्‍टी पडाव पर यातायात व्‍यवस्‍था-;
1- दलेलपुरवा की तरफ से आने वाले वाहनों को फहीमाबाद की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
2- बॉसमण्‍डी चौरहा, कोपरगंज, तथा डिप्‍टी पडाव की तरफ से कोइ्र वाहन लाटूश रोड पर नहीं जाने दिया जायेगा।
3- अनवरगंज तथा दलेलपुरवा की तरफ से कोई भी वाहन लाटूस रोड गुरूद्वारा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
4- बॉसमण्‍डी चौराहा की तरफ कोपरगंज तथा डिप्‍टी पडाव से कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।
5- दलेलपुरवा चौराहा से दादामियॉ चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
6- उपरोक्‍त के अतिरिक्‍त आवश्‍यकतकानुसार अन्‍य स्‍थानों पर भी रूट डायवर्जन किये जा सकेंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *