ईसानगर पुलिस ने मतऊ हत्याकांड के आरोपियों को भेजा जेल

फारुख हुसैन

खमरिया खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र मे विगत दिनों हुए हिस्ट्रीशीटर माताप्रसाद उर्फ मतऊ हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर आरोपितों आलाकत्ल बरामद कर जेल दिया।,

ज्ञात हो कि 28 सितंबर को पेशी के वापस आ रहे मतऊ को अज्ञात हमलावरों ने बांके के प्रहार गर्दन काट कर हत्या कर दी थी। मारे गये हिस्टीसीटर मतऊ पर ईसानगर थाने में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज थे। मतऊ के हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा लगातार प्रभारी निरीक्षक आलोकमणि त्रिपाठी पर दबाव बनाए हुए थे साथ ही मारे गये बदमाश मतऊ की मौत के बाद पुलिस तो यह शंका थी कहीं गैंगवार न हो जाये इससे चौकंनी पुलिस ने हत्या रोपियो की जबरदस्त तलाश कर रही थी मतऊ के अपराधों की कड़ी से कड़ी जोड़कर चल रही पुलिस को मतऊ के आखिरी अपराध की कड़ी मे जान दिखने लगी। 17 अक्टूबर को नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले छूट कर आये मतऊ ने लड़की व उसके परिवार के लोगो को लगातार धमकाने लगा था इतना ही नही परिवार के सदस्यों मे इस कदर की दहशत फैला दी की।

पीडिता के परिवार को लोगो को घर से निकलना मुहाल हो गया। पीडिता के परिवार की पांच बीघा जमीन पर इस दौरान मतऊ ने अबैध कब्जा कर लिया। परेशान हाल पीडित परिवार के छैल विहारी व उसके भतीजे भगौती, राजेश ने तय किया कि अगर मतऊ जिंदा रहा तो किसी भी समय वह परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर सकता है। बस एक योजना के तहत पेशी से वापस आ रहे मतऊ की गैसापुर के पास विवेक पांडेय के खेत के निकट बांके से काट कर हत्या कर दी । हत्या के बाद से पुलिस हत्यारों के तलाश में थी मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम मे शामिल प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी, एस एस आई राम सरन पांडेय, आरक्षी मनोज तिवारी व विशाल गौड़ ने अभियुक्त छैल बिहारी व भगौती को खमरिया चीनी मिल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया इनके पास से हत्या मे प्रयुक्त एक बांका व मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *