नोटबंदी व कड़ाके की ठंढ पर भारी पड़ी आस्था…
अनंत कुशवाहा
आलापुर अंबेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध गोविंद साहब मेले में लाल गन्ने एवं मीठे तथा नमकीन खजले तथा गट्टे की जमकर बिक्री हुई ।नोट बंदी से बेअसर श्रद्धालु मेले में देर रात से लेकर शुक्रवार दिन भर खरीदारी करने में मशगूल रहे।
मेले की सबसे पुरानी लाला पन्नालाल सुभाष चंद्र की खजले की दुकान पर जहां श्रद्धालुओं की भीड़ खोवे नमकीन खजलें व गट्टे की खरीदारी के लिए उमड़ी दिखाई पड़ी वही मेले में लगी ५ दर्जन से अधिक खजलेे की दुकानों पर श्रद्धालु जमकर खरीदारी करते देखे गए। मेला क्षेत्र के अलावा मेले में प्रवेश करने वाले विभिन्न मार्गों पर किसानों ने अपने लाल गन्ने की जमकर विक्री की। श्रद्धालुओं प्रसाद स्वरूप मीठा खजला लाल गन्ना ले जाना नहीं भूले।