हादसे में दूल्हे के भाई समेत तीन बारातियों की मौत, 8 जख्मी
अखिलेश सैनी
बलिया. कोटवारी गांव से गयी बारात की एक गाड़ी बस से जा टकराई. इस हादसे में दूल्हे के भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस खबर के मिलते ही दुल्हन के आने की ख़ुशी में घर में गाए जा रहे मंगल गीत की जगह मातम तथा कोहराम मच गया. इस घटना से गांव सहित आस पास के गावों में भी सन्नाटा छा गया. बारात में गये लोगों के विषय में परिजन जानकारी लेने में लगे रहे।
क्षेत्र के कोटवारी गांव से रामजी राजभर की बारात बुधवार की देर शाम काफी धूम धाम से सज धजकर गाजे बाजे के साथ मऊ के अदरी गांव में चन्द्रदेव राजभर के यहां पहुंची. बारात विवाह के बाद सुबह विदाई करके हंसी ख़ुशी बोलेरो से घर भी आ रहे थे. इसी दौरान हलधरपुर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप बोलेरो बस से जा भिड़ी. हादसे के बाद बारातियों के चीखने चिल्लाने की आवाजे गूंजने लगी, सभी घायलों को मऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों में दूल्हे का भाई बैजनाथ राजभर (23), बहनोई गाजीपुर जनपद के बाकी निवासी प्रकाश (35) तथा ड्राइवर कोतवाली क्षेत्र के दुगाई निवासी कृष्णा (22) की मौत हो गयी. आठ लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इसमें से कई लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. घर में शादी की ख़ुशी का माहौल एकाएक गम में बदल गया. मंगल गीत के जगह चारों तरफ रोने चीखने की आवाज गूंजने लगी. बैजनाथ की पत्नी आशा तथा प्रकाश की बसन्ती देवी की रोते रोते बुरा हाल है. बैजनाथ का एक पुत्री (4) तथा एक पुत्र (2) है. वहीं प्रकाश के भी तीन छोटे छोटे बच्चे हैं।