टाटा सफारी की टक्कर से बाईक सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति व पुत्र गंभीर
प्रदीप दुबे विक्की
महाराजगंज भदोही. महराजगंज सरदार ढाबा के पास हुई दुर्घटना में पटखौली महराजगंज निवासी शाहजहां बेगम 35 वर्ष की मौत हो गई और शमशुद्दीन 40 वर्ष एवं हाफिज उम्र 8 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों एवं ग्रामीणों ने मृतक के शव को जीटी रोड पर रखकर जीटी रोड को जाम कर दिया। वही प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दुर्घटना होने के 1 घंटे बाद वारदात पर एंबुलेंस पहुचा,100 नंबर दुर्घटना से 50 मीटर दुर खड़ी थी उसमें से कोई भी पुलिस वाला घटना स्थल नही पहुंचा। जिससे पब्लिक नाराज होकर जीटी रोड जाम कर दिया। पब्लिक के अनुसार अगर एंबुलेंस समय रहते घटना स्थल पर पहुंच गया होता तो महिला की जान बचाई जा सकती थी।
जीटी रोड को खुलवाने हेतु मौके पर पूर्व विधायक मधुबाला पासी एवं तहसीलदार औराई व कोतवाल औराई सुनिल दत्त दूबे ने पहुंच कर जाम लगाए पब्लिक को समझा बुझा आश्वासन देकर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । सी. एच. सी. औराई ने दोनों घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। तहसीलदार औराई द्वारा पीड़ित परिवार को पटखौली ग्राम सभा में 10 बिस्वा जमीन ग्राम समाज की आवंटित करने की घोषणा की और कोतवाल औराई श्री सुनील दत्त दुबे ने पीड़ित परिवार को दवा के लिए आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया