मेला परिसर में किसान मेला आयोजित,खाली पड़ी रही कुर्सियां
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध महात्मा गोविंद साहब मेला में पांच दिवसीय किसान मेले का भी आयोजन किया गया है लेकिन आयोजित कृषि मेले में किसान नदारद रहे। किसानों के लिए लगी कुर्सियों पर राजनीतिक दलों के लोग देखे गए और किसानों के लिए लगी अधिकांश कुर्सियां खाली रही। जबकि मेले में पांच दिवसीय कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। इस बावत जब लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा मेले की कोई सूचना ही नहीं दी गई है, इसी वजह से दूरदराज के किसान मेले में नहीं पहुंच सके। मेले में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी हेतु आयोजित की गई थी लेकिन उसका कोई सार्थक हल नहीं निकल सका और किसानों की मौजूदगी न के बराबर रही।