लोहार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न ,39 जोड़ो ने किया निकाह कबूल
अब्दुल रज्जाक थोई.
सीकर – फतेहपुर रोड स्थित सबलपुरा पाँवर के सामने स्थित कालोनी में महंगाई के युग मे मुस्लिम लौहार समाज में लोहार समाज विकास समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन मे समाज के 39 जोड़ों की सामुहिक शादी कराकर दूसरे समाज के लोगों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है
शादी मे राज्य के पाँच जिलो से लगभग 10 से 12 हज़ार लोग शामिल हुए अलग अलग स्थान पर दुल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों की सम्मेलन के दौरान व्यवस्था की गई तथा निकाह के लिए एक शानदार पंडाल बनाया गया जहाँ शहर क़ाज़ी निसार अहम्मद ओर उनकी टीम ने इस्लामिक रीति रिवाज से सामुहिक निकाह करवायी।
एडवोकेट फिरोज मुगल ने जानकारी देते हुये बताया की इस अवसर पर वार्ड पार्षद चाँद खा मुग़ल ने सामुहिक शादी को समाज के लिए वरदान बताते हुए कहा सामुहिक शादियों से समय और धन दोनो की बचत होती है व विवाह रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्रों का दुल्हो दुल्हनों को वितरण किया उनके साथ समाज सुथार समिति के सदर नसरुद्दीन , महमूद ,अलमुदिन , कासम मुग़ल , मक़बूल मुग़ल अहसान हाजी रमजान आमेर थे
इस अवसर पर एडवोकेट मौहम्मद रफीक गौड ने नवदम्पति सहित विवाह पंडाल में मोजूद लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित दहेज़ न लेने व् न देने की शपथ दिलाई गई सामुहिक विवाह समिति व लौहार समाज के क़ासम अली नवलगढ ,यासीन लक्ष्मणगढ व कोषाध्यक्ष ने सामुहिक रूप से नगर परिषद प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित अन्य सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों व प्रशासन के सहयोग से ही सामुहिक विवाह सम्मेलन सफल हो पाया और भविष्य मे भी इस प्रकार के सहयोग करते रहने की अपील की