एक तस्कर सहित एस एसबी ने लाखों का सामान किया बरामद
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। गौरीफंटी. एस एस बी गौरीफंटा सीमा चौकी ने नेपाल से भारत लाते हुए कॉस्मेटिक का करीब ढेड लाख का सामान सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार एस एस बी के गौरीफंटा कंपनी के प्रभारी निरीक्षक रामदेव मिर्धा को सूचना मिली की सीमा स्तम्भ संख्या 752/6 से भारी मात्रा में सामान लेकर नेपाली तस्कर सीमा क्षेत्र से भारत में घुसने वाले है। प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बॉर्डर पर गयी हुई पट्रोलिंग पार्टी को तुरंत मोके पर पहुच कर तस्करी के सामान को बरामद करने का आदेश दिया।
मिले हुए आदेश पर पालन करते हुए पट्रॉलिंग पार्टी मौके पर पहुच कर देखा कि कुछ तस्कर जंगल में नदी के किनारे पहुच गये है। यह देखते ही जवानों ने उनका पीछा करके एक नेपाली करियर रमेश शार्की गांव बैसी बिछुवा कांचनपुर नेपाल के रहने वाले को दबोच लिया ।39 वी वहिंनी के कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि बरामद नेपाल में बनी हुए कोलगेट, फेयर एंड लवली, और क्लोज-अप सामान की कीमत 1,50,000 रुपये से भी अधिक है। नेपाली तस्कर से पूछताछ के बाद सामान को कस्टम के सुपुर्द कर दिया।