छात्रों में बांटा गया एमडीएम का वर्तन
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर/बसखारी। प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो मे सरकार द्वारा मिड-डे मील की व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए राज्य सरकार ने बच्चों को थाली व गिलास की देने की योजना का शुभारंभ किया था। गुरूवार को इस योजना के तहत कटेहरी शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना तथा जयराम जनता जूनियर हाई स्कूल राम नगर के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय मे पढने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्व प्रबन्धक प्रमोद कुमार गुप्ता के द्वारा थाली व गिलास का वितरण किया गया। इस अवसर पर इस विद्यालय के पूर्व प्रबन्धक प्रमोद गुप्ता ने राज्य सरकार की इस योजना की सरहना करते हुए बताया कि विद्यालय मे भोजन की व्यवस्था होते हुए भी छात्र-छात्राओं को भोजन पात्र के अभाव में काफी परेशानी का समाना करना पड़ता था। सरकार की इस योजना के द्वारा परिषदीय विद्यालयो मे पढने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का सराहनीय प्रयास है। इस मौके पर विद्यालय की प्रबन्धिका मीरा देवी, प्रधानाध्यपक पारसनाथ गुप्ता, चन्द्रभूषण त्रिपाठी, अखिलेश कुमार, सेवरा देवी, सत्य नरायन, विनोद दूबे, अन्तिमा गुप्ता, शैलजा, चन्द्रभूषण मिश्रा सहित अन्य अध्यापक-अध्यापिकाये व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।