स्वास्थ्य कार्यक्रमो की सीएमओ ने की समीक्षा शेष कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश
अनत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक कार्यालय परिसर मंे की गयी। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के अधीक्षको एवं प्रभारियो की मौजूदगी में आयोजित बैठक में सीएमओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष के शेष तीन माह में उपलब्धता को पूरा न करने वाले अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। समीक्षा बैठक में सबसे पहले जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी। भीटी में सबसे कम 124 प्रसव व जहांगीरगंज सबसे अधिक 213 प्रसव हुआ। इसी प्रकार उपलब्धित प्रतिशत में सबसे कम जिला चिकित्सालय रहा। जिला चिकित्सालय में केवल 24 प्रतिशत प्रसव का लक्ष्य प्राप्त हो सका, जबकि जलालपुर में 92 प्रतिशत प्रसव हुआ। आशाओं के सहयोग की बात करे तो जलालपुर में आशाओं का सहयोग सबसे कम रहा। परिवार कल्याण कार्यक्रम मंे इस वर्ष सबसे कम उपलब्धि रही। यह उपलब्धि पिछले वर्ष की अपेक्षा 5293 कम है। अंधता निवारण कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त किया गया लेकिन उसकी सकल उपलब्धि कम पायी गयी। जननी सुरक्षा योजना में हास्पिटल मंे प्रसव के बाद 48 घंटे रूकने वाली महिलाओं का प्रतिशत 69.1 पाया गया।