बडा इमाम बारगाह मे स्थापित हुआ अलम मुबारक
अनत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। मीरानपुर अकबरपुर मे स्थित बडा इमाम बारगाह अकबरपुर परिसर मे 40 फुट लम्बा अलम मुबारक हजरत अब्बास अलै. स्थापित किया गया। उक्त अवसर पर लोगो से विशेषतौर से युवाओं से इमाम हुसैन अलै. के भाई हजरत अब्बास अलै. के बताए रास्ते पर चलने का अह्वाहन किया गया। अलम स्थापित होने के पश्चात मुम्बई महाराष्ट्र से आये नन्हे नौहाख्वां अरहम अब्बास ने अपने विशेष अंदाज मे नौहाख्वानी की व अंजुमन अकबरिया रजि. के सदस्यों ने सीनाजनी की। उक्त अवसर पर अंजुमन अकबरिया सचिव रेहान जैदी, बज्मी, अरिफ अनवर, डा0 मोहम्मद हसन, रजा अनवर, मेहदी रजा, जाहिद अली, सरताज अली राजा, यासिर, शेरू, वसी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।