गड्ढे से होकर पहुंचना होगा गोविंद साहब मठ
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। धरी रह गई लोगों की हसरतें हैं अब उन्हे गड्ढा युक्त सड़कों से ही तय करना होगा महात्मा गोविंद साहब तक का सफर। बता दें कि आज से पूर्वांचल के ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध महात्मा गोविंद साहब मेले का आगाज होगा और महात्मा गोविंद साहब मठ को जोड़ने वाले रामनगर-न्योरी मार्ग लाडलापुर तक पूरी तरह गड्ढे में तब्दील है, जिसके चलते गोरखपुर संतकबीरनगर बस्ती सिद्धार्थनगर समेत कई अन्य जनपदो से आने वाले श्रद्धालुओं को गड्ढायुक्त सड़को से ही महात्मा गोविंद साहब की तपोस्थली तक जाने की मजबूरी होगी। क्षेत्रवासियों ने कई बार लिखित रुप से मांग किया था कि मेले से पूर्व इस सड़क का निर्माण करा दिया जाए लेकिन नतीजा सिफर है। मार्ग में गिट्टियां गिराकर छोड़ दी गई है। ऐसे में लगातार चैथे वर्ष भी लोगों को गड्ढा युक्त सड़कों से होकर ही महात्मा गोविंदसाहब मठ तक जाना पड़ेगा। ऐसे में लोगों की उम्मीदें धरी रह गई।