नोट बंदी को एक माह पूरा, सुधरने के बजाय बिगड रहे हालात
अनत कुशवाहा
आलापुर अंबेडकरनगर। नोट बंदी के चलते हालात सुधरने के बजाए बिगड़ते जा रहे हैं। भीड़ का आलम यह है कि बैंकों पर भोर से ही लंबी लाइन लग जाती है जो देर शाम तक बैंक के बाहर जमा रहती है। कहीं बैंक शाखा में धन नहीं तो कहीं 2000 रूपये देकर ही काम चलाया जा रहा है जिससे आम आदमी को अपनी जरूरते पूरा करने के लिए रोजाना बैंक का चक्कर लगाने को विवश होना पड़ रहा है। आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा भारतीय स्टेट बैंक तथा यूनियन बैंक की शाखाओं में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। लंबी लाइनों में लगे ग्राहक रुपए के इंतजार में आसभरी निगाहों से काउंटर की तरफ देखते नजर आते हैं। वही बैंक ऑफ बड़ौदा ढोलबजवां न्योरी गोविंद साहब चहोड़ाघाट समेत कई अन्य शाखाओं में भी सुबह पांच बजे से ही लोगों की लंबी भीड़ उमड़ रही है। बैंक शाखाओं में ग्राहकों को 2000 रूपये देकर लौटाया जा रहा है तो किसी शाखा में धन के खत्म होने की बात कहकर वापस लौटा दिया जाता है। ऐसे में नोट बंदी के माहभर पूरे होने के बावजूद अभी तक हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं।