घोसी (मऊ) के समाचार रूपेन्द्र भारती के साथ

घोसी/मऊ. रामलीला समिति कस्बा घोसी द्वारा मंगलवार की देर शाम को रामलीला प्रारंभ से पूर्व मुकुट पूजन कार्यक्रम  राजगद्दी मैदान कस्बा खास बाजार घोसी में यजमान समिति के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, कार्यक्रम आयोजक रामलीला समिति के संरक्षक हरिश्चंद्र वर्मा मंत्रोचार के बीच सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर उमेश मिश्र, रामविलास सोनकर, रामधारी सोनकर, वायुनन्दन मिश्र ,कुबेर राम मौर्या,उमेश आर्य, विन्द्रा प्रसाद, रामभवन प्रजापति ,राजेश श्रीवास्तव, राम अनन्त पाण्डेय,  कृष्नगोपाल श्रीवास्तव, जगदम्बा बरनवाल ,पुनीत मिश्र, निषाद गिरीश मिश्रा राम शब्द मौर्य दिनेश गुप्ता मनोहर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
घोसी /मऊ. शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन  क्षेत्र के प्यारेपुर बाजार स्थित श्री दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाल कर विश्व कल्याण की कामना किया। जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
श्री दुर्गा मंदिर प्यारेपुर सलाउद्दीनपुर के परिसर में कुवारी कन्याएं एवं सौभाग्यवती स्त्रियों ने नवरात्रि के प्रथम दिन एवं श्री दुर्गा मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एकत्रित हुई। जहा से कलश यात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष  श्रीमती उर्मिला जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर कारीसाथ, पथरी होते हुए पदमीडाढ़ शिव मंदिर पहुचा जहा से कलश में जल भरा गया।
इसके बाद पुनः हासापुर, सेमराडाड़, मानिकपुर, बलुआपार  होते हुए प्यारेपुर सलाउद्दीनपुर स्थित मंदिर पर कलश यात्रा पहुचकर जलाभिषेक के साथ समाप्त हुआ।इस कलश यात्रा को सफल बनाने में डॉक्टर सुरेश यादव, डॉक्टर जीऊत निषाद, श्यामसुंदर यादव आदि अहम भूमिका निभाया। इस अवसर पर संतोष कुमार यादव, रामाश्रय निषाद, फौजदार चौहान, सुभाष यादव, राजेन्द्र राजभर, राजेश यादव, हीरा सोनकर आदि उपस्थित रहे।
घोसी /मऊ. उपजिलाधिकारी डाक्टर सीएल सोनकर ने बुधवार को ब्लाक क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय चक विश्वनाथ में प्रभारी प्रधानाध्यपक के साथ सहायक अध्यापक को अनुपस्थित पाने के साथ विद्यालय में मात्र 4 विद्यार्थियों को पाकर भौचक्के रह गए। दोनो विद्यालयों में मानक के अनुसार विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम पाकर असंतोष जताया। साथ ही अनुपस्थित दोनो शिक्षको के वेतन काटने के साथ कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखने की बात कही।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी डॉ सीएल सोनकर ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालययो के औचक निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय चकविश्वनाथ का अपराह्न 2.15 पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रभारी प्रधानाध्यपक ज्ञान मिश्र के साथ सहायक अध्यापिका अंजू राय अनुपस्थित मिले। अवकाश प्रार्थना पत्र नही था।
मात्र दो शिक्षा मित्र सीमा व विद्यावती मौके पर मिली। पाया कि विद्यालय में मात्र 18 विद्यार्थी नामांकित है, उनमे से मात्र 4 उपस्थित मिले। उनका शैक्षणिक ज्ञान असन्तोषजनक रहा। इस नाराजगी जताते हुई दोनो को अनुपस्थित कर विभागीय कार्यवाही के लिए पत्र लिखने का निर्देश अपने स्टाफ को दिया। इसके बाद अपराह्न 2.50 पर प्राथमिक विद्यालय चकबबन वके निरीक्षण के प्रधानाध्यापक अशोक यादव, सहायक अध्यापिका शशिप्रिया सिंह के साथ दोनो शिक्षा मित्र उपस्थित थे। यहाँ मात्र 93 विद्यार्थी नामांकित थे, उनमे से 56 उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *