सुल्तानपुर – दुर्गापूजा पर ड्रोन कैमरा रखेगा असामाजिक तत्वों पर नज़र
हरिशंकर सोनी
सुल्तानपुर (कादीपुर) – प्रशासन ने दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कसी कमर ड्रोन कैमरे की निगरानी में सुल्तानपुर जनपद में मनाई जाएगी दुर्गा पूजा असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटा एंगे कोतवाली नगर में आगामी नवरात्रि दशहरा दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की अध्यक्षता में हुई बैठक बुधवार को नगर कोतवाली में एसपी अनुराग वत्स की अध्यक्षता में कोतवाली नगर में संपन्न हुई
जहां पर समस्याओं और व्यवस्था के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की गई इस अवसर पर एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव को ड्रोन कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा जेब कतरो छेड़छाड़ करने वालों के लिए महिला फोर्स की तैनाती रहेगी अलग से रिजर्व पुलिस बल तैनात की जाएगी जो आवश्यकता पड़ने पर तेजी से कार्य करेगी
इसके अतिरिक्त घुड़सवार गोताखोर व पीएसी बल की तैनाती होगी मेले का कंट्रोल रूम बनेगा फायर विभाग रास्ते की निगरानी कर रहा है पंडालों पर आग से बचने की व्यवस्था कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है शराबियों की रहेगी शामक जेब कतरों अपराधियों पर कड़ी नजर रहेगी माहौल खराब करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी एसडीएम ई हर्ष देव पांडे ने कहा सुरक्षा ट्रैफिक कंट्रोल साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी आप हमें समय से बताएंगे तो कार्य समय से पूरा होगा एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यान ने कहा कि एंटी रोमियो टीम अपना काम करेगी सभी का बड़ा सहयोग रहता है जिससे पुलिस का कार्य आसान हो जाता है एसडीएम सदर पुराने सिंह ने कहा जिले में दुर्गा पूजा महोत्सव की भव्यता का अंदाजा है सहयोग से हम हमेशा साथ हैं सभी विभागों के साथ समय पर समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा
शिव श्याम देव ने कहा डीजे की समस्या के साथ सुरक्षा पर टीम बनाई जा रही है नगर कोतवाल नंद कुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक राज्य सेठ ने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दें समस्याओं को समय से अवगत कराते रहे मिलकर त्यौहार मनाए ध्वनि प्रदूषण से बचें उन्होंने आश्वस्त किया है कि कार्यक्रम सफल होगा पूजा कसौधन ने महिलाओं के लिए शौचालय स्थापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने का विचार रखा भावना सिंह ने चाइनीस मैचिंग की वारदातों पर ध्यान आकर्षित किया इसके अलावा छुट्टे जानवर की धरपकड़ कराने को कहा सरदार बलदेव सिंह ने समिति की ओर से हर सहयोग का भरोसा दिया आकांक्षा गौर ने अंधेरी गलियों को रोशन कराने की बात करते हुए खराब पोल लैंप को बदलने की मांग की है
अमर बहादुर सिंह ने सफाई सुरक्षा अतिक्रमण छेड़खानी पंडालों पर गार्ड की व्यवस्था करने की बात कही मौलाना कासिम ने कहा कि पूर्व संरक्षक राधे रमण मिश्र वैध को असली श्रद्धांजलि दुर्गा पूजा को सकुशल संपन्न करा कर दी जा सकती है हम सभी सहयोग में भागीदार रहेगे पूर्व चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने गणेश पूजा में अव्यवस्थाओं का मामला उठाया कहा कि और कहा कि रामलीला महोत्सव की शुरुआत में पुलिस बल मौजूद नहीं था वर्ल्ड में सूचना मिलने पर सूचना पर बाद में पहुंची शहर में चौक एरिया में हो रहे निर्माण के दौरान मलवा सड़क पर फेंकने वालों पर पुलिस व पालिका द्वारा कार्रवाई कराने की बात कही जफरुल्लाह ने कहा कि हमारे साथ मोहर्रम में जो सहयोगी थे उनका धन्यवाद दिया आगामी त्यौहार में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कराने की बात कही सिराज भोला ने गवारिया में पुलिस की व्यवस्था कराने व पलटू का पुरवा रोड खराब सड़क खंबे ठीक कराने की बात कही
जलील अहमद ने परियों को ठीक कराने की बात कही अशोक पांडे ने पयागीपुर से दरियापुर तिराहे तक खराब सड़क को ठीक कराने को कहा पिंटू अग्रवाल ने छेड़खानी और गंगई रोकने के लिए सतर्क निगाह रखने की बात कही राज देव शुक्ला ने पंडालों पर पटिया लगाने पालिका द्वारा फागिंग कराकर दवाओं का छिड़काव कराने पंडाल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड देने सफाई व्यवस्था के लिए टीम बनाने की बात कही इस अवसर पर रामाश्रय बिग्रेड ईयर गोपाल सोनी संतोष पाठक आशीष तिवारी शीतला कसौधन विपिन कुमार हमीदुल्लाह पार्वती शर्मा गोपाल अग्रहरी विनोद लोहिया सलीम खान समेत सैकड़ों लोग रहे लोग मौजूद रहे