चोरी की मोटरसायकल, अवैध तमंचा-कारतूस सहित 5 वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
संजय ठाकुर
मऊ पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रानीपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल लेकर आ रहे है इस सूचना पर पुलिस टीम पलिया मोड़ के पास संयुक्त रूप से सघन चेकिंग शुरू किया कि 03 मोटर साईकिल आती दिखाई दी जिनको रूकने को इशारा किया गया तो मोटर साइकिल मोड़ भागने लगे जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये वाहन चालकों व वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया गया
कड़ाई से पूछताछ की गयी तो एक ने अपना नाम प्रेमचन्द्र मौर्या पुत्र राजेश मौर्या निवासी कादीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ जिसके कब्जे से एक मोटर साईकिल चोरी की आपचे तथा दूसरे ने अपना नाम सनी यादव पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी तड़वा थाना कंदवापुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसके कब्जे से एक चोरी की हीरो होण्डा सी0डी0 डिलिक्स तथा तीसरे ने अपना नाम अविनाश चन्द्र मौर्या पुत्र विरेन्द्र मौर्या निवासी कादीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बताया जिसके कब्जे से एक चोरी की हीरो स्पलेण्डर काले रंग की तथा चौथे ने अपना नाम अजीत यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी नेतपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बताया जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतुस 315 बोर तथा पंचवा ने अपना नाम राकेश यादव उर्फ रिकू पुत्र सूर्यनाथप यादव निवासी मुकुन्दपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बताया जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 208, 209, 210/18 धारा 41/411, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। तथा उक्त वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. प्रेमचन्द्र मौर्या पुत्र राजेश मौर्या निवासी कादीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
2. सनी यादव पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी तड़वा थाना कंदवापुर जनपद आजमगढ़।
3. अविनाश चन्द्र मौर्या पुत्र विरेन्द्र मौर्या निवासी कादीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
4. अजीत यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी नेतपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
5. राकेश यादव उर्फ रिकू पुत्र सूर्यनाथप यादव निवासी मुकुन्दपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
बरामदगी-
1. 02 अवैध तमंचा व 04 जिन्दा कारतुस 315 बोर।
2. टीवीएस आपचे (यूपी 50 ए डब्लू 3291)।
3. हीरो होण्डा सी0डी0 डिलिक्स (यूपी 54 टी 4348)।
4. हीरो स्पलेण्डर (यूपी 54 जे 9788)।
एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
मऊ। थाना सरायलखन्सी में आज दिनांक 10.10.18 को थानाध्यक्ष भगत सिंह यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बुढ़वे से मु0अ0सं0 423/17 धारा 364 भादवि में वांछित अभियुक्त चन्द्नभान यादव पुत्र रघुबीर यादव निवासी बुढ़वे थाना सरायलखन्सी मऊ को गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।