घोसी (मऊ) के समाचारों पर एक नज़र रूपेन्द्र भारती के संग

घोसी /मऊ. घोसी क्षेत्र में हो रहे भीषण विद्युत कटौती से आक्रोशित घोसी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने गुरुवार को अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय घोसी को मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर यथाशीघ्र कार्यवाही का मांग किया है ।

अधिशाषी अभियंता घोसी को सौंपे गये मांग पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के घोषणा के अनुसार तहसील एवं नगर क्षेत्र में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति करने ,विद्युत आपूर्ति की समयावधि सुबह 8 से शाम 6 बजे एवं रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक विद्युत कटौती बंद करने ,दोपहर दो बज कर तीस मिनट से पांच बजे तक एवं रात्रि में पौने ग्यारह बजे से साढ़े बारह तक बिजली कटौती को बंद करने आदि की मांग प्रमुख रूप से छाया रहा ।मांग पत्र सौंपने वालों में अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ,अब्दुल मन्नान खान ,नवशाद खान ,जियाउद्दीन खान ,खुर्शीद खान ,शेख हिसामुद्दीन ,नेहाल अख्तर ,दिनेश ,राजेश जायसवाल, बदरुल इस्लाम आदि शामिल रहे।

घोसी/मऊ. घोसी नगर के बड़ा गांव स्थित शिया समुदाय द्वारा मनाया गया इमामे हुसैन का बिसवां। घोसी नगर के बड़ा गांव सदर बाज़ार चौक से 29 मोहर्रम बुधवार की रात्रि 08:00 बजे ताज़िया का जोलुस निकाला गया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को खिताब करते हुवे मौलाना नसिमुल हसन साहब ने बताया कि रसूल अल्लाह के नवासे इमामे हुसैन ने अपने 72 साथियों और परिवार के साथ मज़हब-ए- इस्लाम को बचाने,हक़ और इंसाफ को ज़िंदा रखने के लिए शहीद हो गए थे।इमामे हुसैन को उस वक़्त के मुस्लिम शासक यज़ीद के सैनिकों ने इराक़ के कर्बला में घेरकर शहीद कर दिया था।

10 मोहर्रम को रसूलअल्लाह के नवासे इमामे हुसैन की याद ताजा हो जाती है।कर्बला की जंग में हज़रत इमामे हुसैन की हर धर्म के लोगों के लिए मिसाल है।यह जंग बताती है कि ज़ुल्म के आगे कभी नही झुकना चाहिए,चाहे इस के लिए सिर ही क्यों न कट जाए,लेकिन सच्चाई के लिए बड़े ज़ालिम शासक के सामने भी खड़ा हो जाना चाहिए।हक़ की आवाज़ को बुलन्द करने के लिए शहीद हुवे थे इमामे हुसैन।उन्हीं की याद में बिसवां का जोलुस निकाला गया।इस जोलुस मे अंजुमन इस्लामिया धरौली व घोसी की अंजुमनों ने नोहा मातम किया अंजुमन तंज़ीमुल हुसैनी के नोहा खानो ने नोहा पढ़ा”अकबर से शह ने रोके कहा ठहरो ज़रा ठहरो ज़रा”जिसे सुन कर हर अज़ादारों की आँखें नम हुई और नम आँखों से रसूल की बेटी फातिमा को उनके लाल का पुरसा दिया।यह जोलुस अपने क़दीमी रास्ते सदर बाजार इमाम चोक से होकर धुरसिंग व छोटे फाटक व निम्तले व बड़े फाटक होते हुवे देर रात लग भग 02:00बजे इमामबारगाह पर समाप्त हुआ।इस अवसर पे मोज़ाहिर हुसैन,रमज़ान हुसैन,नोहाखान शमीम,असगर नासरी,नसीम,लुकमान हैदर,अनीस व शिया समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

घोसी/ मऊ : उपजिलाधिकारी डॉ सीएल सोनकर ने वृहस्पतिवार को नगरपंचायत, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों में होने वाले रामलीला, दुर्गापूजा आदि की व्यवस्था के साथ साफसफाई, बिजली के तारों कीस्थिति के साथ सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण करने के साथ साथ चल रहे अधिकारियो को निर्देश देने के साथ रामलीला,दुर्गापूजा कमेटियों को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिया।

उपजिलाधिकारी डॉ सीएल सोनकर ने नगर के कस्बा बाजार में राजगद्दी मैदान के साथ पश्चिम भाग स्थित शिवमंदिर का निरीक्षण करने के बाद मझवारा रोड स्थित श्री रामलीला मैदान का निरीक्षण किया।साथ चल रहे अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार को श्रीरामलीला मैदान की साफ सफाई के साथ कस्बा बाजार में बराबर सफाई करने का निर्देश दिया।साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ राजेश प्रसाद व अवर अभियंता पृथ्वीनाथ को जर्जरव लटक रहे तारो को ठीक करने का निर्देश दिया।

इसके बाद बड़ागांव बाजार में चौक,बड़ागांव भाड़ौती के साथ अन्य स्थानों जहा दुर्गा पूजा का आयोजन होता है का भी निरीक्षण किया।नगरपंचायत व बिजली विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया।कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर विशेष साफ सफाई रहे।स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि वह कीटनाशक दवाओं का समय समय पर छिड़काव करते रहे।मेला के दिन विशेष साफसफाई का भी निर्देश दिया।कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया कि श्री रामलीला स्थल के साथ दुर्गा पंडालों में सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था रहे।अवांछनीय तत्वों पर निगाह रहे।फायर ब्रिगेड सजग रहे।निरीक्षण के दौरान श्री रामलीला कमेटी के साथ श्री दुर्गापूजा कमेटी के लोगो को निर्देश दिया कि आप सभी नया कार्य नही करेंगे।निर्देशानुसार धीमे आवाज और निर्धारित समय तक ही लाउडस्पीकरों का प्रयोग करेंगे।फूहड़ और आपत्तिजनक गीत,नारे नही बजायेंगे

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *