धान की फसल काटने खेत गया था युवक, ज़हरीले सांप के डसने से हुई मौत
फारुख हुसैन
बिजुआ-खीरी। नॉव से शारदा नदी पार कर धान काटने गए एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया, साँप के डसते ही युवक की सांसे थम गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी। आपको बताते चले भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम लौकहा निवासी सोनू पुत्र पुत्तू लाल गांव के ही रहने वाले अपने चार साथियों के साथ धान की फसल काटने शारदा नदी पार कर खेत गया था,जहाँ खेत मे सोनू को जहरीले सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार खेत और गांव के बीच मे विशाल शारदा नदी बहती है। खेतो को जाने के लिए नॉव पर बैठकर नदी के दूसरी तरफ जाना पड़ता है, जिसके चलते सोनू ने अपने चाचा सर्वेश,रमेश,और दो गांव के रहने वाले साथी पृथ्वीपाल, दीपक के साथ नॉव पर बैठकर नदी के दूसरी तरफ खेत गया था।
सोनू के साथियों ने बताया धान की फसल काटते समय सोनू को किसी जहरीले सांप ने डस लिए था। साँप के डसते ही सोनू की हालत गंभीर हो गयी थी। हम लोगो ने सोनू को आनन फानन में नॉव पर बैठा कर अपने गांव निकल पड़े थे। ताकि उसका समय पर इलाज हो सके लेकिन खेत से गांव की दूसरी काफी थी। नदी को पार करते-करते काफी समय बीत चुका था। परिजनों ने बताया गांव पहुँचते ही सोनू को बिजुआ अस्पताल दिखाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।