तो क्या टोरंट बना है आगरा में आतंक का पर्याय, टोरंट के नोटिस से बुजुर्ग को पड़ा अटेक
फरहान खान : आगरा
टोरंट पावर द्वारा भेजे गए नोटिस से 95 वर्षीय बुजुर्ग को पड़ा अटेक पड़ने की घटना आज सारा दिन शहर में चर्चा का सबब बनी हुई थी. आपको बता दे की बीते 6 माह में 2 बार भेजे गए नोटिस से परेशान होकर व टोरंट के उत्पीड़न से बुजुर्ग को पड़ा अटेक. घटना आगरा थाना एत्माउद्दौला के यमुना ब्रिज घाट निवासी शहजाद के साथ घटित हुई है. शहजाद पूर्व में परिवहन विभाग में ड्राइवर पद पर तैनात थे. जहा सेवा अवधि पूरी करते हुवे वहा वह रिटायर्ड हुवे. आप घर में स्वयं और 90 वर्षीय पत्नी के साथ निवास करते है घर में न कोई पंखा , न कोई टीवी, न फ्रिज उसके बाद भी टोरंट द्वारा 20 हजार से लेकर 30 हजार का नोटिस भेज दिया गया
बुजुर्ग सहजाद ने कई बार टोरंट पावर के भूपेंद्र सिंह से शिकायत कर जांच कराने की भी बात कही गयी लेकिन भूपेंद्र सिंह द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी टोरंट के इस आतंक और गुंडई से आगरा की जनता बहुत परेशान है वही शहजाद की हालत नाजुक बताई जा रही जिनके आगरा के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है
अब देखना होगा की टोरंट अपना आतंक इसी तरह ही बरक़रार रखेगी या इसमें सुधार करेगी फिलहाल टोरंट पावर द्वारा भेजे गए नोटिस को लेकर पीड़ित सहजाद की पत्नी कल टोरंट पावर के उत्पीड़न और उसकी खुले आम गुंडई के खिलाफ उच्च अधिकारियो से शिकायत कर आवश्यक कार्यवाही की मांग करेगी