वाराणसी – यू.पी. मे विकास भवन में पहले सोलर प्लाण्ट का हुआ शुभारम्भ
आर के गुप्त
वाराणसी – सूबे की सरकार द्वारा वाराणसी के विकास भवन मे पहले सोलर प्लाण्ट का सोमवार को किया गया इसका उद्घाटन सी.एम. के दूत और प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने किया इस मौके पर मण्डलायुक्त नितिन रमेश गोकरन,जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र,नेडा के अधिकारी रणविजय सिंह,सी.डी.ओ.पुलकित खरे,प्रदेश के लोक निर्माण व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटेल जिलाध्यक्ष पियूष यादव,महानगर सचिव जितेन्द्र यादव,सपायुवजन सभा के महासचिव सन्दीप यादव कई सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर मत्री अहमद हसन ने बताया कि आज विकास भवन के सर्वोपरि तल पर प्रदेश के पहले सोलर प्लाण्ट का शुभारम्भ कर इस भवन को समर्पित किया गया इसे पूर्व सी.डी.ओ. विशाख जी के द्वारा दो नवम्बर 2015 को प्रस्तावित किया जिसे वर्तमान सी.डी.ओ पुलकित खरे के कार्यकाल मे शुभारम्भ किया गया इससे वर्ष भर मे 95812 यूनिट बिजली प्राप्त किया जा सकेगा इसकी क्षमता 263 यूनिट प्रति दिन की है।इसकी क्षमता 150 किलो वाट की है इससे 1.62 लाख रूपये की बिजली की बचत होगी।