प्रदेश में फिर बनेगी सपा की सरकार।
इमरान सागर
तिलहर/शाहजहाॅपुरः- मिशन 2017 यानि बिधान सभा चुनाव में एक वार फिर समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी और पार्टी की ओर से एक वार फिर प्रदेश के मुख्य मंत्री के रूप मे अखिलेश यादव शपथ लेगे एैसा मानना है पार्टी के तमाम क्षेत्रिय वरिष्ठ नेताओं का।
बिधान सभा चुनाव का समय नजदीक होने के कारण विभिन्न प्रकार से प्रायवेट तौर पर सर्वे कराया जा रहा है जिसके परिणाम अब तक सबसे बेहतर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के हिस्से में आ रहे हैं परन्तु क्षेत्रिय तौर पर समाजवादी पार्टी के छुट भैयो का माहौल देखते हुये सारा का सारा आंकलन ही बदलता दिखाई दे रहा है। ंबिधान सभा 133 तिलहर की बात करें तो बिगत ऐ दशक पूर्व का आंकलन करने से साफ जाहिर होता है कि उक्त सीट पर बहुजन समाज पार्टी का कब्जा रहा परन्तु विकास के नाम पर वोटर की हर उम्मीद पानी लगातार पानी ही बहा दिया गया परन्तु बीते इन साड़े चार वर्ष में प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने समस्त प्रदेश सहित क्षेत्र के वोटर को भी अपनी विभिन्न योजनाओं से अदूता नही रखा लेकिन सपा पार्टी के छुट भैये नेता वोटर का मर्गदर्शन करने की बजाय बरगलाते और योजनाओं के नाम पर धन एैठते दिखाई दिये। हालांकि अब समय अधिक दूर नही है और आहिस्ता आहिस्ता सब साफ होता जा रहा है कि समाजवादी पार्टी 133 तिलहर बिधान सभा में अपने हारे हुये प्रत्याशी अनबर अली को दूसरी बार पूरी तरह चुनाव लड़ाने का मन उम्मीद बना चुकी है परन्तु उसके बाद भी क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं में कहीं से भी पार्टी के प्रति बफादारी नजर नही आती। हालांकि प्रदेश में जहाॅ तक पार्टी की नीतियों का सबाल है तो वह सबका साभ और सबका विकास के पथ पर अग्रसर है जिसके चलते प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने जनमानस की सोच से पहले ही मैटरो रेल सेवा, आगरा से लखनउ एक्सप्रेस वे मार्गं का हाल ही उ़़द्धघाटन कर देश के विकास में सबसे बड़ा योगदान किया।
प्रदेश समाजवादी पार्टी की सरकार के काम की चार वर्ष की समीक्षा की जाये तो यकीनन काफी लम्बी हो सकती है जिसमें किसानो के कर्ज माफी से लेकर एम्बूलेंस 102 और 108 जैसी विभिन्न प्रमुख सेवाऐ दे डाली परन्तु 133 तिलहर बिधान सभा के वोटर का दर्द क्षेत्रिय तौर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हाईकमान तक पहुंचाया ही नही गया। दशको से मरम्मत की बाटं जोहने वाला तिलहर निगोही सम्पर्क मार्ग पार्टी का बिधायक न होते हुये भी मरम्मत नही करा सकता तो कमसे कम क्षेत्रवासियों के जख्मो पर मरहम लगाने का काम किया जा सकता था परन्तु इससे परे हट आज भी वरिष्ठ नेताओं की जी हजूरी भरने वाले पार्टी के छुट भैये जनमानस को बरगलाते नजर आ रहे हें जो क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी के लिये घातक हो कर हार का करण बन सकते हैं।
सूत्र बताते हैं समाजवादी पार्टी से 133 तितलहर बिधान सभा प्रत्याशी अनबर अली हर उस शक्स और अपने वोटर तक अपनी सीधी पहुंच रखना चाह रहे हैं परन्तु पार्टी के ही जी हजूरी करने में मस्त प्रत्याशी से वोटर को अलग रखने का काय्र कर रहे हैं क्यूंकि वे वोटर की ोई व्यथा प्रत्याशी तक पहुंचने ही दे पा रहे हैं जिससे चलते प्रत्याशी वोटरो तक अपनी सीधी पहुंच बनाने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं।