चाणक्य आई.ऐ.एस के आर्ट ऑफ़ सक्सेस का सेमिनार में प्रतिभागियो को बताया मूलमंत्र
अब्दुल रज्जाक
जयपुर, 4 दिसम्बर चाणक्य आईएएस अकादमी द्वारा “आर्ट ऑफ़ सक्सेस ,,सेमिनार का आयोजन सफलता गुरु कला ‘ ए.के. मिश्रा और सफल उम्मीदवारों की टीम के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने 500 विधार्थियो को यु .पी.एस.सी.एव् आर.ए.एस.की परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियो को तैयारी हेतु आवश्यक जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन कराया गया ।
सेमिनार के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष चाणक्य एकेडमी निर्मल जैन उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि निर्मल जैन के बारे में आपको बता दे की जैन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केप्प्न का भी प्रचार किया जो की राज्य में बालिका शिक्षा एव् सुरक्षा से सम्बंधित है ।उन्होंने राजस्थान की बालिकाओं को राष्ट् की प्रशासनिक सेवा में योगदान देने के लिए प्रोत्साहन किया ।आर्ट ऑफ़ सक्सेस सेमिनार में ए के मिश्रा प्रबंधक निदेशक एव् संस्थापक चाणक्य आई ए एस एकेडमी ने यु पी एस सी एव् आर ए एस परीक्षा की तैयारी पर बल देते हुए सफलता के मूलमंत्र एव् अन्य प्रतियोगिताओँ में सफल होने के विभिन्न सूत्रो के बारे में बताया ।प्रतिभागियो ने इंटरेक्टिव सेशन में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी उसी समय कर लिया ।सेमीनार का वातावरण पूर्णतया सकारात्मक व् प्रोत्साहित करने वाला था ।
सेमिनार के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष चाणक्य एकेडमी निर्मल जैन उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि निर्मल जैन के बारे में आपको बता दे की जैन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केप्प्न का भी प्रचार किया जो की राज्य में बालिका शिक्षा एव् सुरक्षा से सम्बंधित है ।उन्होंने राजस्थान की बालिकाओं को राष्ट् की प्रशासनिक सेवा में योगदान देने के लिए प्रोत्साहन किया ।आर्ट ऑफ़ सक्सेस सेमिनार में ए के मिश्रा प्रबंधक निदेशक एव् संस्थापक चाणक्य आई ए एस एकेडमी ने यु पी एस सी एव् आर ए एस परीक्षा की तैयारी पर बल देते हुए सफलता के मूलमंत्र एव् अन्य प्रतियोगिताओँ में सफल होने के विभिन्न सूत्रो के बारे में बताया ।प्रतिभागियो ने इंटरेक्टिव सेशन में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी उसी समय कर लिया ।सेमीनार का वातावरण पूर्णतया सकारात्मक व् प्रोत्साहित करने वाला था ।
एमडी एके मिश्रा ने बताया कि जयपुर सिविल परीक्षाओं में अव्वल रहा है।एव् संस्थान ने 3000 सिविल सेवा के सफल उम्मीदवार प्रदान किये है।एकेडमी ने सम्पूर्ण राजस्थान की जिम्मेदारी लेते हुए नए आर्ट ऑफ़ लर्निंग सेंटर का लोकापर्ण किया गया जिसमे उम्मीदवारों को सफलता के नये अवसर मुलभुत सुविधाओं सहित प्रदान किये जायेगे।