मौसम का रूख बदलते ही जन जीवन हुआ अस्तव्यस्त ,जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशानिर्देश
फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) तराई क्षेत्रों में मौसम ने अब अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है । ठंड अपनी चरम सीमा पर पहुँचने लगी है और साथ ही साथ कोहरा ने भी पूरी तरह से हर जगह अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है ।जिसके कारण आमजन को अस्व्यस्त्त कर दिया है । आज सुबह से शाम तक सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुये । अचानक बढी ठंड को देख कर जिला अधिकारी आकाश दीप ने स्कूल के समय में भी पूरी तरह से बदलाव कर दिया है और उन्होंने पूरे जिले में हर जगह अलाव जलाने का निर्देश भी दे दिया है ।
तराई जनपद खीरी के नगर औऱ ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को अचानक मौसम मेंबदलाव आ गया है सुबह से शाम तक एक ही जैसा वातावरण बना रहा।सूर्य देव के दर्शन न होने औऱ कोहरे की चादर से समूचा जनपद ढका रहने से कडाके की ठंड पडने लगी है। जिला अधिकारी ने समूचे जनपद के नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के विधालय में समय बदलाव किया है अब विधालय सुबह नौ बजे से खुलेंगे।आदेश का पालन न करने वाले विधालय पर होगी कार्रवाई।आगे जारी निर्देश में कहा है कि नगरपालिका औऱ नगरपंचायत तत्काल अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।