रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने लगवाया निःशुल्क स्वास्थ प्रशिक्षण शिविर
अखिलेश सैनी
बलिया रसड़ा अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज के प्रांगण में रविवार के सुबह छात्र शक्ति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें रसड़ा विधान सभा क्षेत्र की हजारोंउ महिलाओं पुरुषों में जांच के बाद इलाज कराया और दवा वितरण किया गया रसड़ा विधान सभा के विधायक उमाशंकर सिंह में आए हुए सभी डॉक्टरों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि जब मैं गांव में गरीबों के बीच मैं जाता हूं लोग अपनी गंभीर बीमारी के बारे में बता कर रोने लगते हैं । मैंने बहुतों का इलाज तो बलिया और बनारस भेजकर कराया गया ,लेकिन सोचा क्यों नहीं शिशिर कैंप लगाकर गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाए । मैंने गरीब लड़कियों की शादी के साथ-साथ मैंने यह बीड़ा उठाया है कि हर 6 महीने के बाद छात्र शक्ति सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य लगाया जाएगा और गरीबों का इलाज कराया जाएगा मैं जो कहता हूं वही करता हूं गरीबों का सेवा करना मेरा धर्म है इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह ,सचिंद्र सिंह ,बबलू सिंह, जब्बार अंसारी ,संतोष राम, रविन्द्र गुप्ता, राजेश गुप्ता ,सत्यनारायण यादव ,बबलू ,नथुनी सिंह , दीपक सिंह, सुरेश राम , विधायक के छोटे अनुज रमेश सिंह आदि मौजूद रहे ।