मकान पाने के वाद भी अगर तुम्हारी खुशियां और दुआएं हमारे लिए नही है तो ये हमारी बदनसीबी है – आज़म खान
रविशंकर दुबे,
रामपुर, कैबिनेट मंत्री आज़म खाँ ने आसरा योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को 720 आवासों के आवंटन पत्र बांटे आज़म खान जनसभा की भीड़ देखकर गद गद होते हुवे कहा कि कहा अलफ़ाज़ नही है कि मैं क्या कहूं,,यह हमारा संकल्प है की उत्तर प्रदेश में किसी को भी पैदल रिक्शा नही चलाने देंगे, रोज़गार से बढ़कर कुछ नही होता, हमारी कोशिश है कि सभी को रोज़गार मिले, जौहर यूनिवर्सिटी में 4500 मजदूर काम कर रहे थे,सभी के चूल्हे बन्द हो गए,, हम 10 दिसम्बर को इ रिक्शा बाटेंगे, में सब कुछ आपके लिए ही कर रहा हूँ अगर आप ही खुश नही होंगे तो मेरी ये कोशिश किस काम की हे,
दिन रात की मेहनत के बाद रामपुर को कहा से कहा ले गए हैं, आप देखिये ये विकास सिर्फ आपके लिए ही कराया गया है,, एक साल में 350 करोड़ का काम हुआ है सिर्फ स्वार में,, आज के मकान पाने वालों अगर मकान पाने के वाद भी अगर तुम्हारी खुशियां और दुआएं हमारे लिए नही है तो ये हमारी बदनसीबी है,,में तुम्हारे स्कूलों के बच्चों के लिए कहा कहा भीग मांगने नही जाता,, ये पागल पन ये दीवानगी किसके लिए हे,इस रामपुर को ऐसा ज़िला बनाने बाले हैं जिसे पूरी दुनिया देखेगी, बहुत हसीन हो गया है शहर आपका, गांधी समाधी पर बन्दूक धारियों का पहरा रहेगा, में सिर्फ आपकी मोहब्बत में यहाँ आया हूॅ और इंशाल्लाह मंज़िल से पहले हम धकेंगे नही। ये मकान आपके अच्छे मुस्तकबिल के लिए दे रहे हैं, जन सभा की भीड़ देख कर आज़म खाँ ने कहा कि सच्च कहता हूं आपकी कसम की तुम सब मेरी जान हो,तुम्हें खुश देखकर बहुत खुश होता हूँ।