सपा ग्रामीण ने पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के निधन पर की शोक सभा
मो. रियाज़
कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश उत्तराखंड एन डी तिवारी जी के निधन पर शोक सभा की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि महान समाजवादी चिंतक लोहिया जी के करीबी एनडी तिवारी जी ने देश की आजादी में अहम भूमिका अदा की उन्होने स्वतंत्रता आंदोलन बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया क्रांतिकारियों में जान फूंकने का काम किया। सरकार बनने के बाद देश और देश की सरकारो में अहम भूमिका रही।
विकास पुरुष के नाम से पहचान बनाने वाले एन डी तिवारी जी ने ही कानपुर देहात को जिला घोषित किया कानपुर मंडल की घोषणा फूलबाग की जनसभा में की थी। इसी के साथ सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की शोक सभा में राघवेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र कटियार, अबरार आलम खाॅ, राघवेंद्र बजाज मिंटू, मुमताज, विक्रम सिंह परिहार, अहिबरन सिंह, धर्मेंद्र यादव, सुनील यादव, नरेंद्र यादव, शुभम यादव, अंजना कटियार, मंजू यादव, अजीत सिंह, मो असद, नितिन गुप्ता , संजना शर्मा, शकील कुरैशी, गोपाल रस्तोगी आदि लोग उपस्थित हुए।