बलिया जनपद की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

वेदप्रकाश शर्मा / अन्जनी राय

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार।

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के अवाया नहर के पास एसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान राहुल यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी नवपुरा थाना भीमपुरा को चोरी की बिना नम्बर प्लेट की बाईक के साथ गिरफ्तार कर 41/ 417/ 413 /414 / I PC के अन्तर्गत जेल भेज दिया । बरामद मोटरसाइकिल 
किरिहिङापुर रेलवे स्टेशन से चोरी की गई थी।

महुवातर गोली कांड में शामिल एक आरोपी तलवार के साथ गिरफ्तार।

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के महुआतर गांव में बीते 29 नवंबर को खेत की जुताई को लेकर हुई फायरिंग और धारदार हथियार से हमला कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिए जाने के मामले में एक आरोपी को शनिवार को प्रातः घटना में प्रयुक्त तलवार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि महुआतर गांव में बीते 29 नवंबर को खेत जोतने को लेकर फायरिंग और धारदार हथियार से प्रहार कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।पुलिस ने शनिवार को आरोपी सोनू को तलवार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पिकअप ने मारी बाइक में टक्कर, दो लोग घायल

 बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के मांझी स्थित जय प्रभा सेतु पर बाइक व पिकप में आमने सामने टक्कर बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया ।

विद्युत तार टूटकर गिरने से दो गायों की मौत

बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के पालचंद्रहा गांव में अमरदेव यादव की दो गायों पर शनिवार की सुबह जर्जर विद्युत तार के गिर जाने से दोनों की मौत हो गयी। सुबह अमरदेव अपनी गायो को दरवाजे पर खूंटे से बांध कर अपने घर के किसी काम के लिए चले गये। इसी बीच ऊपर से गयी 440 वोल्ट की तार दोनों गायो पर गिर गयी जिससे करेंट की चपेट में आने से दोनों गायो की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बार बार सुचना देने का प्रयास किया किन्तु अधिकारियो का फोन नहीं उठाया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 5000 का पुरस्कार और गरीबों को मिला कंबल।
बलिया : बेल्थरा रोड नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ा गांव में शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन का शुभारंभ संत जेवियर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन करने के साथ किया गया। समारोह में उपजिलाधिकारी बाबूराम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ऐसे आयोजन से छात्रों में परस्पर विश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने *ऐ वतन तेरे लिए* गीत गाकर छात्रों में देश प्रेम का संचार किया। इस मौके पर दसवीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 25 छात्र छात्राओं को पांच पांच हजार रुपया देकर सम्मानित करते हुए समारोह में आए क्षेत्र के 251 गरीब और बेसहारा लोगों को कम्बल दिया गया और खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक के के मिश्रा, प्रिंसिपल जे आर मिश्रा, सिटी ब्रांच इंचार्ज शीला मिश्रा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *