टोकिन देकर भी बैकं ने नही दिया पैसा
इमरान सागर
तिलहर/शाहजहाॅपुर :- नोट बंदी के नाम पर बैक कर रही है पूरी तरह धांधली। टोकिन देने के बाद भी उपभोगताओं को नही दे रही छोटी रकम। बड़ी रकम वालो को बैंको में चल रहा हैं बोल बाला। ब्लाक क्षेत्र के गावं बिलहरी निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र नत्थूलाल ने प्रेस को रोते हुये हुये अपनी व्यथा सुनाई।दुर्गा ने बताया कि बड़ौदा ग्रामीण में उसका खाता संख्या 56330100014701 है और उसके खाते में लगभग 2200 सौ रूपये थे। दुर्गा अपने परिवार के लिये खार्चा के तौर अपने खाते से एक हजार रूपया निकालने बैंक शाखा गया जहाॅ पूरा दिन लाईन में लगने के बाद उसका नम्बर आया। बैंक कर्मचारी ने दुर्गा को एक हजार निकालने हेतु टोकिन दे दिया जिसका नम्बर चार था और उसकी पास बुक पर हस्तलिखित राशि भी घटा कर लिखदी परन्तु अन्दर खड़े दो आदमियों को बैंक कर्मी ने दस दस हजार की दो गड्डी थमा दी और दुर्गा को पैसा देने के लिये तत्काल मना कर दिया। आहत दुर्गा नगर से दूर अपने गांव देर शाम पहुंचा और परिवार को बामुश्किल शान्त किया। सुबह उसने अपने साथ घटी सारी घटना को प्रेस के सामने रो रो कर ब्यान किया।
स्ूतो से मिल रही जानकारी के अनुसार नोट बंदी के नाम पर अब कितने ही दुर्गा प्रसादो के साथ बैंक यही करते आ रहे हैं परन्तु शिकायत करने पर उन्ही को कठिनाईया पैदा हो रही हैं जबकि प्रशासन के कान तक जूॅ नही रेग रही बल्कि यही दर्शाया जा रहा है कि सब कुछ ठीक चल रहा है।