तस्करी के सामान सहित चार तस्कर गिरफ्तार
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी (गौरीफंटा) भारत नेपाल सीमा पर एक बार फिर एस एस बी को बड़ी सफलता मिली है जिसमें मुखबिर की सूचना पर दो जगहों से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है ।पकड़े गये तस्करी के सामान की कीमत करीब 20 लाख बतायी जा रही है । जानकारी के अनुसार सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी की सीमा चौकी गौरीफंटा उस समय बड़ी सफलता मिली जब बड़श्र मात्रा में तस्कर तस्करी का सामान लेकर आ रहें थे जिसकी सूचना मिलते ही सीमा स्तम्भ संख्या 751/01 के निकट भारतीय क्षेत्र में दो व्यक्तियों को करीब 20 लाख के कपड़े के सामान सहित जंगल में गिरफ्तार कर लिया ।
विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि कंपनी प्रभारी गौरीफंटा को खबर मिली की कुछ व्यक्ति शुबह कुछ सामान लेकर सीमा स्तम्भ संख्या 751/01 से नेपाल निकलते है। मिली हुई सुचना पर कंपनी प्रभारी रामदेव मिर्धा ने नाका पार्टी को वहाँ पर जाकर सामान को जब्त करने का निर्देश दिया। सुबह कुछ व्यक्ति जैसे ही सीमा स्तम्भ संख्या 751/01 पर पहुचे तो उनमें से दो को पीछा करके नाका पार्टी ने दबोच लिया । उसके बाद बोरो को चेक किया तो, उसके पास से भारी मात्रा में कपडे मिले जिनकी कीमत करीब 20 लाख से अधिक आंकी गयी है। पकड़ा गये व्यक्तियों ने अपना नाम भीखू पिता का नाम स्व0 मिथु राम और रामकुमार स्व मिथु लाल गांव शेरबेरा जनपद खीरी के रहने वाले है।
पकड़े कैरियरों और सामान को कस्टम के हवाले कर दिया गया है।दूसरी ओर गौरीफंटा कम्पनी के जवानों तथा गौरीफंटा पुलिस ने सामूहिक कार्यवाही करते हुए दो तस्करो को सीमा स्तम्भ संख्या 753 से भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ पकड़ा था पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम अरुण गुप्ता पिता रुपबसंत गुप्ता गावँ पूरनपुर पीलीभीत तथा राकेश कुमार पिता का नाम श्रीराम बली पलिया जनपद लखीमपुर बताया है। दोनों तस्करो को गौरीफंटा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है और सीमा पर लगातार हो रही धर पकड़ से तस्करो के हौसले पस्त हो रहे है।