आखिर जाम से रामनगर को कब मिलेगी निजात
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र की रामनगर जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात नहीं मिल सकी है जाम के चलते रोजाना स्कूली छात्रों व राहगीरो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।बाजार वासियों की कई बार माग के बावजूद जाम से निजात के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है जिससे लोगों में खासा आक्रोश जाते हैं। आलापुर तहसील क्षेत्र की प्रमुख बाजार रामनगर व जहांगीरगंज में रोजाना सुबह ९ बजे से शाम को ३ बजे शाम के चलते घंटों जाम में फंसे रहते हैं और लोग रोजाना के जाम से जूझते हैं ।जहांगीरगंज बाजार निवासी राजकुमार यादव ने बताया कि बाईपास की व्यवस्था न होने के चलते रोजाना जाम लगता है जबकि टैक्सी स्टैंड न होने के कारण सवारी वाहन अक्सर रोड पर ही गाडिया लगाकर सवारी भरते हैं जिसके चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। रामनगर बाजार निवासी मनोज जायसवाल आशीष कुमार मोहित भार्गव कमलेश मिश्रा समेत कई अन्य बाजार वासियों ने एसडीएम आलापुर को शिकायती पत्र सौपकर राम नगर जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर में लगने वाले जाम से निजात दिलाए जाने की मांग किया है।