अवैध कटान कर रहे युवक को किया गिरफ्तार, 4 फरार
मौके से 4 जिंदा पशु व मीट भरी वेन बरामद और छूरा बरामद
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी कोतवाली पुलिस ने जमालपुरा राशिद अली गेट के अंदर घर में छापेमारी कर एक युवक को अवैध कटान करते गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को 4 जिंदा पशु ,भारी मात्रा में मीट भरी वेन व पशुओं को काटने का छुरा बरामद हुआ। 4 लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गये।जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।
एसएचओ उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे मुखबिर के द्वारा मकान में अवैध कटान की सूचना मिली थी। उसी दौरान उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी अशोक बिहार के नेतृत्व में कब्रिस्तान के पीछे नदीम के घेर में टीम मौके पर छापेमारी के लिये भेजी गयी। जहां टीम को देखकर 4 लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से एक युवक सलाउद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी रटौल थाना लोनी को गिरफ्तार कर 4 जिंदा पशु व वेन में भरा कटा हुआ मीट और छुरा बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार अभियुक्तो में नदीम व वसीम पुत्र नसीम निवासी जमालपुरा तथा दो अज्ञात युवक है।जिनकी पुलिस तलाश में जुट गयी है।