फाइनेंसर के उत्पीड़न पर महिलाओ ने किया प्रदर्शन
आर के गुप्त
वाराणसी-पाण्डेपुर,छोटालालपुर,सुदामानगर,भक्तिनगर,बजरंग नगर,कमला नगर समेत कई मेाहल्ले की महिलाओ ने प्राइवेट फाइनेंसरो के उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सैकड़ो की संख्या मे प्रदर्शन किया प्रदर्शनरत महिलाओ का कहना है कि इन गांवो मे दर्जनो प्राइवेट कम्पनियो ने महिलाओ को घरेलू रोजगार के लिए ऋण दिया हैै किन्तु नोटबन्दी के चलते उनका कारोबार मन्दा हो गया पैसे की तंगिस के चलते कर्जदार महिलायें कर्ज अदा कर पाने मे असमर्थ हैं
ऐसे मे नीजी बैंको के कर्मचारी उन महिलाओ के साथ अभद्रता का बरताव कर रहे हैं यही नही ,महिलाओ के घरो मे ताले भी जड़ दिये है बैंक कर्मियो के उत्पीड़नात्मक हर्कत से तंग होकर सैकड़ो महिलाओ ने समूहबद्ध होकर एंसी.एम. चतुर्थ राम शिरोमणि से अपनी गुहार लगाई जहां ए.सी.एम. चतुर्थ के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आज के बाद यदि कोई कम्पनी का आदमी आपलोगो के साथ अभद्रता करता है तो इसकी सूचना आप सीधे 100 नमबर पर या फिर मेरे सी.यू.जी. के नम्बर पर शिकायत कर सकती हैं।तभी सभी महिलायें वापस हुई। महिलाओ मे प्रमुख रूप से अंकिता चैबे,नीलम,अर्चना सविता,रीता गिरी,मीनू बरनवाल,सुमन, साधना,गुड़िया सोनी,लक्ष्मा,सुधा,सीमा,विभा रेनू,उषा,राधा,नेहा खातून,नसीमा, किरन,रानी सुनीता, मालती, आदि महिलायें शामिल रही.