गोविंद साहब मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अहीरौली गोविंद साहब में पूर्वांचल के ऐतिहासिक महात्मा गोविंद साहब मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक मे अभी तक की तैयारी व्यवस्था की समीक्षा भी की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम रामसूरत पान्डेय ने कहा कि मेले में सभी प्रकार की सुविधाएं मेला प्रारंभ होने से पहले पूरी कर ली जाएंगी। मेले में ठंड के समय अलाव जलाने तथा मठ मंदिरों की साफ-सफाई एवं पेयजल विद्युत सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर भी विशेष रुप से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि मेले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे और मेलार्थियों व दूकानदारो को किसी प्रकार की भी समस्या नहीं आने पाएगी। उन्होंने थानाध्यक्ष आलापुर को इस बाबत निर्देश दिया कि मेला प्रारंभ होने से पूर्व तक मेले की निगरानी बढ़ा दे।इससे पूर्व एडीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने महात्मा गोविंद साहब की तपोस्थली पर मत्था भी टेका। बैठक में एसडीएम आलापुर विनय कुमार गुप्ता सीओ राजेंद्र सिंह थानाध्यक्ष रामअवतार मनोज सिंह पवन सिंह के अलावां मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द सिंह पप्पू राकेश कुमार दीपक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।