नशीला पदार्थ खिला उचक्कों ने तीन ट्रक चालकों से डेढ लाख रुपये लूटे
अंजनी राय
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तीन ट्रक चालकों व खलासियों को भोजन में कुछ खिलाकर उच्चकों ने डेढ़ लाख नकदी उड़ा दिया। शनिवार को दोपहर में होश में आने पर चालकों ने कोतवाली में तहरीर दी।
आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव के समीप गोलू ढाबा पर बीते शुक्रवार की देर रात तीन ट्रक चालक व खलासी खाना खाने के लिए रुके। उनके अनुसार उस समय उनके पास करीब लगभग डेढ़ लाख रुपये भी थे। भोजन के बाद सभी अपने-अपने ट्रक में सोने चले गए। कुछ देर में सभी ट्रक लेकर अन्य जनपद जाने वाले थे लेकिन जब उनकी आंख खुली तो शनिवार को दोपहर हो चुका था। अनहोनी की आशंका मे सभी ने अपनी जेबें टटोली तो सभी के कुल मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपये गायब हो चुके थे। भुक्तभोगियों ने इसकी जानकारी ट्रक मालिकों को दी। मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को लालगंज सीएचसी में भर्ती कराया। ट्रक के ड्राइवर कांता यादव 41 वर्ष निवासी बूंदा जहानागंज व खलासी 22 वर्षीय प्रभुनाथ यादव के पास 60 हजार नकद, लपसीपुर जहानागंज दूसरे ट्रक के ड्राइवर महेंद्र यादव निवासी बूंदा जहानागंज व खलासी गोलू, बसिला मेंहनगर के पास 60 हजार नकद और तीसरे ट्रक के ड्राइवर दिनेश यादव निवासी भरसारी मेंहनगर व खलासी भरसाड़ी निवासी राकेश यादव के पास 29 हजार नकद व 17 हजार के चेक गायब थे।