बिना रजिस्ट्रेशन के चलाये जा रहे क्लिनिक को औराई उपजिलाधिकारी ने किया सीज
प्रदीप दुबे विक्की
औराई भदोही. औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलोकपुर नहर के पास स्थित निजी हॉस्पिटल को कविता मिना उपजिलाधिकारी औराई केक्ष नेतृत्व में सीज किया गया है वर्तमान समय में इनके दो हॉस्पिटल चल रहा था जिसमें एक हास्पिटल को लगभग कुछ महीने पहले सीज किया गया था दूसरा आज नहर के पास स्थित हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है इनके पास ना तो किलिनिक रजिस्ट्रेशन है ना ही कोई डिग्री है पसव के उपरान्त कई बार जच्चा बच्चा की मौत हो चुकी है
शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गुप्ता नर्सिंग होम को सीज कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया जिस पर उपजिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में आदि गुप्ता नर्सिंग होम के दूसरे नर्सिंग होम को सीज कर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। और गुप्ता नर्सिंग होम में मौजूद दो प्रसव के मरीज को औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।