बलिया – सभी टैक्सी स्टैंड जाएंगे शहर से बाहर, अब यहां होगा स्टैंड
अंजनी राय
बलिया : शहर में सुगम यातायात बनी रहे, इसलिए सभी टैक्सी स्टैंड शहर से बाहर जाएंगे। कलेक्टेट सभागार में प्रशासनिक, पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों व प्रबुद्धजनों संग हुई चर्चा के बाद हुई बैठक में स्टैंड की जगह निर्धारित हुई। सिटी मजिस्टेट ने बताया कि फेफना की तरफ जाने वाली गाड़ियों का स्टैंड अब कटहल नाले के पास से माल्देपुर चला जाएगा।
सिकंदरपुर रोड की तरफ जाने वाली गाड़ियों का स्टैंड अब कुंवर सिंह चौराहे पर नहीं, बल्कि बहादुरपुर में होगा। इसी तरह बैरिया रोड की तरफ की गाड़ियों का स्टैंड शीशमहल से कदम चौराहा व बासंडीह की तरह जाने वाली गाड़ियों का स्टैंड महुआ मोड़ व एनसीसी चौराहा से सीधे मंडी चला जाएगा।
महुआ मोड़ से मंडी का किराया होगा 7 रूपए
शहर के महुआ मोड़ से मंडी तक ई—रिक्सा चालकों व यात्रियों के बीच किराए को लेकर चर्चा हुई। तय हुआ कि महुआ मोड़ से मंडी तक का किराया 7 रूपए होगा। इससे ज्यादा किराया वसूलने वाले ई—रिक्सा चालकों पर कार्रवाई होगी। दरअसल, महुआ मोड़ से मंडी तक का पहले किराया पांच रूपए था। फिर बाद में अचानक ई—रिक्सा वालों ने दस रूपए कर दिया। इस अचानक बढ़े किराए से हर दिन झिझक होती रहती थी। इसकी शिकायत प्रशासन को भी मिलती थी।