छात्र नेताओ ने फूंका जिला प्रशासन और कालेज प्रशासन का पुतला
अंजनी राय
बलिया। टीडी कालेज के छात्रनेताओं पर हुए फर्जी मुकदमे को लेकर छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री आशुतोष ओझा के नेतृत्व में छात्रनेताओं ने जिला प्रशासन का पुतला फूंका। छात्रनेताओं ने कहा कि आये दिन जिला एवं कालेज प्रशासन की मिलीभगत से निरंतर छात्रनेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। छात्र राजनीति को हतोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है। सभी छात्रनेता निर्दोष है। उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है। जिला प्रशासन का तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
वहीं सतीश चन्द्र कालेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित कुमार चौबे के नेतृत्व में छात्रनेताओं ने टीडी कालेज के छात्रनेताओं पर हुई कार्रवाई के खिलाफ जिला एवं कालेज प्रशासन का पुतला दहन किया। कहा कि कालेज प्रशासन अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए छात्रनेताओं को फर्जी मुकदमे में फंसा रहा है। कालेज में मचे लूट-खसोट के खिलाफ यदि छात्रनेता आवाज उठाते है तो कालेज एवं जिला प्रशासन मिलकर उन छात्रनेताओं पर मुकदमा लादने का काम कर रहा है।