भारी बजट मगर फिर भी नहीं है सरकारी अस्पताल में दवाए
यशपाल सिंह /संजय
आजमगढ़. दुर्व्यवस्था व लचर प्रबंधन के आगे बेबस जनता की आवाज़ बने छात्रनेताओं व छात्रों ने गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी का पुतला फूँक व्यवस्था में सुधार की मांग की. छात्र नेता विनीत सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल में विगत डेढ़ माह से एंटी रेबीज़ इंजेक्शन नहीं है, आम व गरीब जनता परेशान है. मजबूरन उन्हें बाहर से इंजेक्शन व दवा खरीदनी पड़ रही है. वहीं एबीसी चैनल से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के तिवारी ने कहा कि छात्रों का गुस्सा जायज है. पांच दिन के अन्दर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भरोसा दिया।